Entertainment

दा बिग बुल्ल (The Big Bull) की Story, Teaser, Trailer, Release Date

दा बिग बुल्ल (The Big Bull) क्या है ?

दा बिग बुल्ल एक अपकमिंग फाइनेंसियल क्राइम बेस्ड मूवी है जिसमे अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता का किरदार निभाते नज़र आएंगे. यह मूवी इंडिया के सबसे बड़े फाइनेंसियल स्कैम के ऊपर बनी है. यह मूवी अजय देवगन द्वारा प्रोडूस की गयी है.

दा बिग बुल्ल (The Big bull) क्यों चर्चा में है ?

दरअसल ये टीज़र जब हॉटस्टार के ट्विटर अकाउंट में लांच हुआ इससे खूब सारे व्यूज मिले है. लोग इस टीज़र को देख कर काफी उत्सुक है मूवी देखने के लिए. इस मूवी का ट्रेलर 19 मार्च 2021 को लांच होगा.

ये भी पड़ें – संजना गणेसन (Sanjana Ganesan) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

कास्टिंग ऑफ़ दा बिग बुल्ल

इस मूवी के अंदर अभिषेक बच्चन आपको हर्षद मेहता का रोल करते हुए नज़र आएँगे. निकिता दत्ता आपको ज्योति का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. Ileana D’Cruz इस मूवी में सुचेता दलाल का रोल करते हुए नज़र आएंगी. इस मूवी में राम कपूर ने शांतिलाल मेहता का किरदार निभाया है. और सोहम शाह इसमें आश्विन मेहता का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले है.

स्टोरीलाइन ऑफ़ द मूवी

यह मूवी एक स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी है कि कैसे उन्होंने 10 साल में इतने बड़े फाइनेंसियल स्कैम को अंजाम दिया.
ये मूवी 8 April 2021 को Disney + Hotstar पे लांच होगी.

दा बिग बुल्ल की तसवीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button