Sports

रितिका फोगट (Ritika Phogat) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

रितिका फोगट (Ritika Phogat) जो की भारतीय स्टार रेसलर्स की कजिन बहन है खबर आ रही है की रेसलिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. 15 मार्च को महाबीर फोगट के माकन में पंखे पर दुप्पटे का फंदा लगा कर अपने आप को फँसी लगा ली. माना जा रहा है की फाइनल मैच में हार की शर्मिंदगी न झेल पाने की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.

रितिका फोगट (Ritika Phogat) कौन थी?

कामनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट गीता और बबिता फोगट की ममेरी बहन थी रितिका फोगट. रितिका राजस्थान के झंझनू जिले के गांव जैतपुर की रहने वाली थी. वह अपने गाओं के ही कुश्ती अकादमी में प्रैक्टिस किआ करती थी. पिछले दिनों वह राज्य स्तर सुब जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी. जिसका फाइनल 14 मार्च, 2021 को था, इस मैच में वह केवल 1 अंक से हार गई. और वह इस हार बाद काफी दुखी थी.

रितिका फोगट (Ritika Phogat) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामरितिका फोगट
उम्र17 Years
जन्मस्थानराजस्थान
मौत की तिथि15 मार्च, 2021
पेशारेसलिंग

ये भी पड़ें – दा बिग बुल्ल (The Big Bull) की Story, Teaser, Trailer, Release Date

रेसलिंग करियर

17 वर्षीय रेसलर रितिका अपने गाओं की कुश्ती अकादमी में ही प्रैक्टिस किआ करती थी. वह पिछले पांच सालों से रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. उन्होंने भरतपुर में आयोजित हो रहे महिला रेसलिंग के सुब जूनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लिए. और वह इस प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट बानी. फाइनल मैच में केवल एक अंक से ये अपना फाइनल मुकाबला हार गई. जिसके चलते इन्होने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

रितिका फोगट की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button