संजना गणेसन (Sanjana Ganesan) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
संजना गणेसन (Sanjana Ganesan) और भारतीए क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने सोमवार 15 मार्च, 2021 को गोवा में शादी कर ली. इन दोनों की शादी की तसवीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर डाली तो वायरल हो गई और इनके सभी फैंस ने इन दोनों को आगे के जीवन के लिए बधाईआं दी. इससे पहले वह अश्विनी कौल के साथ रिलेशनशिप में भी रही जो इन्ही के को-पार्टिसिपेंट थे स्प्लिट्सविला सीजन 7 में.
संजना गणेसन (Sanjana Ganesan) कौन है?
संजना 2014 में प्रसारित हुए शो स्प्लिट्सविला 7 में भाग लिए था जो उन्हें इंजरी के चलते बीच में ही छोड़ना पड़ा था. वह स्पोर्ट्स होस्ट और टीवी प्रेसेंटर हैं. इन्होने स्टार स्पोर्ट्स पर कई शोज होस्ट किए हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान इन्होने २ शो मच पॉइंट और चिक्य सिंगल भी होस्ट किआ था. संजना शाह रुख खान की आईपीएल टीम केकेआर के शो का भी हिंसा रहे चुकी हैं. इन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. ये “Femina Officially Gorgeous” का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं और Femina Miss India Pune कम्पटीशन की फाइनलिस्ट भी थी.
Sanjana Ganesan – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | संजना गणेसन |
जन्म तिथि | 06 May 1991 |
उम्र | 30 Years |
जन्मस्थान | Pune, Maharashtra, India |
पेशा | मॉडल और टीवी प्रेसेंटर |
शिक्षा | बी.टेक डिग्री |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/sanjanaganesan |
पति | जसप्रीत बुमराह |
ये भी पड़ें – रिज़ अहमद (Riz Ahmed) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
एक्टिंग और मॉडलिंग करियर
इन्होने अपने करियर की शुरुआत आई टी प्रोफेशनल और पार्ट टाइम मॉडलिंग से की. ये 2012 में Femina Style Diva fashion show की फाइनलिस्ट भी रही. और अगले ही साल Femina Miss India Pune competition की फाइनलिस्ट भी बनी. इसके बाद वह MTV के प्रसिद्ध शो स्प्लिट्सविला 7 की कंटेस्टेंट रही लेकिन इंजरीज के कारन ये शो उन्हें बीच में ही छोड़ना पड़ा. 2016 में इन्होने स्टार स्पोर्ट्स चैनल अस एंकर और प्रेसेंटर के रूप में ज्वाइन किआ. जिसमे इन्होने कई शोज भी होस्ट किए.