News

राम स्वरुप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी एमपी राम स्वरुप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) आज अपने दिल्ली के घर में मृत पाए गए. दिल्ली पुलिस ने कहा की वह जांच कर रहे है की क्या उन्होंने आत्महत्या की है. दिल्ली पुलिस के पीआरोह ने कहा की उन्होंने अपने कमरे में अपने आप को फांसी लगा ली और कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था. लेकिन उनके पास से कोई आत्महत्या का नोट बरामद नहीं हुआ.

राम स्वरुप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) कौन थे?

राम स्वरुप शर्मा भारतीय जनता पार्टी के एमपी थे. पार्टी ने इन्हे लोक सभा के लिए 2014 से 2019 तक चुना था. वह मंडी डिस्ट्रिक्ट के ओर्गनइजिंग सेक्रटरी थे और बाद में इन्हे हिमाचल का बना दिए था. इन्होने वाईस चेयरमैन ऑफ़ एचपी फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन के औधे पर भी काम किआ था. २०१४ में इन्होने मंडी डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी.

राम स्वरुप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामराम स्वरुप शर्मा
जन्म तिथि10 जून,1958
मौत की तिथि17 मार्च, 2021
उम्र62 Years
जन्मस्थानहिमाचल प्रदेश
पेशापॉलिटिशियन
पत्नीचंपा शर्मा

ये भी पड़ें – संजना गणेसन (Sanjana Ganesan) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

पोलिटिकल करियर

2014 में बीजेपी की और से मंडी सीट के लिए चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस पार्टी की प्रतिभा सिंह की 39796 वोटों से मात दी थी. जिसके चलते वह बीजेपी पार्टी की और से लोक सभा में 2014 से 2019 तक चुने गए. इन्होने अपने जीवन काल में कईं और पढ़वईओं पे भी काम किआ था. वह आरएसएस के के सक्रिय सदस्य भी थे.

राम स्वरुप शर्मा की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button