News

अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) जो की महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री है. उनपर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह ने ये आरोप लगाए है की उन्होंने सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये मुंबई के बार्स और रेस्टोरेंट से जमा करने को कहा था. परमबीर सिंह ने ये इल्जाम महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चिठ्ठी में लिख कर भेजे.

इस चिठ्ठी के सामने आने के तुरंत बाद अनिल देशमुख ने अपने टवीटर अकाउंट पे टवीट करके लिखा की पूर्व कमिशनर ये सब झूट बोल रहे है. वह अपने आप को अंटिलिअ केस में बचाना चाहते है. उन्होंने ये भी लिखा की या तो परमबीर सिंह ये आरोप उनपर साबित करें नहीं तो वह उनपर मानहानि का केस ठोकेंगे.

अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) कौन है?

अनिल देशमुख इंडियन नेशनल कांग्रेस की पार्टी की और से महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री है. वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की मौजूदा सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर भी है. इन्होने महाराष्ट्र सरकार के कईं और मंत्री पध भी संभाले है. इनका जनम महाराष्ट्र के काटोल गाओं में हुआ. जहाँ इन्होने हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद इन्होने कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, नागपुर से एमएससी की डिग्री हासिल की.

अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामअनिल देशमुख
जन्म तिथि9 मई, 1950
उम्र70
जन्मस्थानमहाराष्ट्र
पेशापॉलिटिक्स
शिक्षामास्टर ऑफ़ साइंस डिग्री
पोलिटिकल पार्टीकांग्रेस

ये भी पड़ें – दा बिग बुल्ल (The Big Bull) की Story, Teaser, Trailer, Release Date

पोलिटिकल करियर

मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री है. और मौजूदा महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी है. इससे पहले इन्होने और भी मंत्री पध संभाले थे. इन्होने फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज, कंस्यूमर अफैर्स, और पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के मंत्री भी रहे. इन्होने नीचे लिखे पदों पर काम किआ.

  • 2001 से 2004 तक एक्सिस, फ़ूड, एंड ड्रग्स मंत्री
  • 2004 से 2008 पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट
  • 2009 से 2014 फ़ूड, सिविल सप्लाइज और कंस्यूमर प्रोटेक्शन

अनिल देशमुख की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button