अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) जो की महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री है. उनपर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह ने ये आरोप लगाए है की उन्होंने सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये मुंबई के बार्स और रेस्टोरेंट से जमा करने को कहा था. परमबीर सिंह ने ये इल्जाम महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चिठ्ठी में लिख कर भेजे.
Former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh writes to Maharashtra CM Uddhav Thackeray claiming Home Minister Anil Deshmukh’s involvement in severe “malpractices”.
— ANI (@ANI) March 20, 2021
“HM Deshmukh expressed to Sachin Waze that he had a target to accumulate Rs 100 cr/month,” letter reads pic.twitter.com/g6gSIaKIww
इस चिठ्ठी के सामने आने के तुरंत बाद अनिल देशमुख ने अपने टवीटर अकाउंट पे टवीट करके लिखा की पूर्व कमिशनर ये सब झूट बोल रहे है. वह अपने आप को अंटिलिअ केस में बचाना चाहते है. उन्होंने ये भी लिखा की या तो परमबीर सिंह ये आरोप उनपर साबित करें नहीं तो वह उनपर मानहानि का केस ठोकेंगे.
The former Commissioner of Police, Parambir Singh has made false allegations in order to save himself as the involvement of Sachin Waze in Mukesh Ambani & Mansukh Hiren’s case is becoming clearer from the investigation carried out so far & threads are leading to Mr. Singh as well
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 20, 2021
अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) कौन है?
अनिल देशमुख इंडियन नेशनल कांग्रेस की पार्टी की और से महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री है. वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की मौजूदा सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर भी है. इन्होने महाराष्ट्र सरकार के कईं और मंत्री पध भी संभाले है. इनका जनम महाराष्ट्र के काटोल गाओं में हुआ. जहाँ इन्होने हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद इन्होने कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, नागपुर से एमएससी की डिग्री हासिल की.
अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | अनिल देशमुख |
जन्म तिथि | 9 मई, 1950 |
उम्र | 70 |
जन्मस्थान | महाराष्ट्र |
पेशा | पॉलिटिक्स |
शिक्षा | मास्टर ऑफ़ साइंस डिग्री |
पोलिटिकल पार्टी | कांग्रेस |
ये भी पड़ें – दा बिग बुल्ल (The Big Bull) की Story, Teaser, Trailer, Release Date
पोलिटिकल करियर
मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री है. और मौजूदा महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी है. इससे पहले इन्होने और भी मंत्री पध संभाले थे. इन्होने फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज, कंस्यूमर अफैर्स, और पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के मंत्री भी रहे. इन्होने नीचे लिखे पदों पर काम किआ.
- 2001 से 2004 तक एक्सिस, फ़ूड, एंड ड्रग्स मंत्री
- 2004 से 2008 पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट
- 2009 से 2014 फ़ूड, सिविल सप्लाइज और कंस्यूमर प्रोटेक्शन