5th T-20I, INDvsENG, Rohit and Virat 50*
5th T-20I, INDvsENG – भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज का आज पांचवा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंदर मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था. सीरीज में दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मैच जीते है और ये मैच जीत कर दोनों टीमें सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहती थी.
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर एक बार फिर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किआ. इंग्लैंड पिछले मैच की तरह भारत को शुरुआती झटके देके बैकफुट पर धकेलने की थी. लेकिन जल्दी ही इंग्लैंड का ये फैसला गलत साबित हुआ.
भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में ही 60 रन जड़ दिए. और पहेली विकेट के लिए दोनों ने मिल कर 94 रन जोड़े. आज भारत के लिए ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा ने की थी. दोनों ही शुरुआत से अच्छी फॉर्म में लग रहे थे. रोहित शर्मा ने मात्र 34 गेंदों में थोक दिए ताबड़तोड़ 64 रन. उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 आसमानी छक्के शामिल भी थे. उन्होंने अपनी ये पारी 188.24 की स्ट्राइक रेट से खेली.
तो वहीँ दूसरी और संभल कर शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने जब रफ़्तार पकड़ी तो उन्होंने भी अपनी पारी में 80* रन मात्र 52 गेंदों में ठोक दिए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. उन्होंने की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.
इन दोनों की आतिशी बल्लेबाज़ी और सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के महत्वपूर्ण योगदान से भारत ने इंग्लैंड के सामने ऋणों का लक्ष्य रखा.
Watch full Videos of 5th T-20I, INDvsENG by clicking here.