News

वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) जो की महाराष्ट्र की स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर है. उन्होंने ये अन्नोउंस किआ है की कोरोना काल की वजह से बच्चों की पड़े का बहुत नुकसान हुआ है. और उन्हें ऑनलाइन क्लासेज लेते हुए लिखने की भी आदत छूट गई है. इसी वजह से दसवीं और बाहरवीं कक्षा के छात्रों को अपने 80 मार्क्स के थ्योरी एग्जाम को पूरा करने के लिए आधा घंटा ज्यादा मिलेगा. और 40 व 50 मार्क्स के थ्योरी एग्जाम को पूरा करने के लिए 15 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. और उन्होंने ये भी कहा की इस बार के एक्साम्स ऑफलाइन शामे स्कूल या कॉलेज में ही दिए जाएंगे.

वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) कौन है?

महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी मराठी बुद्धिस्ट फॅमिली को बिलोंग करती है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत लेक्चरर के रूप में की. इसके बाद इन्होने पॉलिटिक्स ज्वाइन करके कईं मंत्री पदों का भार संभाला. इस समय ये महाराष्ट्र की कैबिनेट मिनिस्टर्स में शामिल है. ये महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री है. इन्होने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा पूरी की है. इनके पिता एकनाथ गायकवाड़ भी मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट रहे चुके है.

वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामवर्षा गायकवाड़
जन्म तिथि3 फरवरी, 1975
उम्र46 Years
जन्मस्थानमहाराष्ट्र
पेशापॉलिटिक्स
शिक्षाB.ED, MSC (Maths)
पोलिटिकल पार्टीकांग्रेस

ये भी पड़ें – अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

पोलिटिकल करियर

इन्होने 2004 से लेकर अब तक कई मंत्री पदों का भर संभाला. 2004 से 2014 तक ये महाराष्ट्र लेजिस्लेटिव असेंबली की मेंबर भी रही. इन्होने महिलाओं और बच्चों की डेवलपमेंट का पध भी संभाला. और मौजूदा समय में ये महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री है. वह कांग्रेस पार्टी से तलूक रखती है.

वर्षा गायकवाड़ की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button