Sports

4th T20I, IndvsEng, Suryakumar Yadav 57 off 31

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 श्रृंखला का आज चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. पांच मैचों की इस श्रृंखला में इंग्लैंड ने पिछले मैच जीत कर 2-1 की बढ़त बना ली थी. और भारत के लिए ये करो और मरो का मैच था जिसमे अगर वह हार जाते तो ये श्रृंखला भी हार जाते. लेकिन ऐसा हुआ नहीं भारत ने ये मैच जीत कर श्रृंखला को 2-2 की बराबरी पे लेक खड़ा कर दिआ.

IndvsEng 4th T-20I, Toss

इसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किआ. इस मैच में इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं था जबकि भारत इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरा. राहुल चाहर और सूर्यकुमार यादव को इस मैच में खेलना का मौका मिला.

IndvsEng 4th T-20I, Pitch Report

ये मैच उसी पिच पर खेला गया जिस पिच पर पिछले मैच खेला गया था और उस मैच में भारत को हार का मुँह देखना पड़ा था. ये लाल मिटटी की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार थी.

IndvsEng 4th T-20I, Match Report

पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. रोहित शर्मा और के एल राहुल एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और जल्दी ही अपनी विकेट गवा दी. विराट कोहली भी आज के मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और केवल 1 रन के स्कोर पे आदिल रशीद को अपना विकेट थमा बैठे. वहीँ दूसरी और अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव के कुछ और ही प्लान्स थे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों में 57 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के भी शामिल थे. उनकी इस पारी की वजह से भारत 20 ओवर में 185 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर पाया. वहीँ जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 177 रन ही बना सका और भारत ने ये मैच 8 रनों से अपने नाम कर लिए.

IndvsEng 4th T-20I, Man of The Match

सूर्यकुमार यादव को अपनी अध्शतकिये पारी के लिए मन ऑफ़ द मैच से भी नवाज़ा गया.

सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Watch Video on Hotstar

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button