3 T20I, India vs England, Match Preview
भारत और इंग्लैंड के बीच आज T20 श्रृंखला का 3 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों की नज़र आज के मैच पर होंगी और दोनों ही टीमें ये मैच जीतकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाना चाहेंगी.
When: 3 T20I, India vs England, March 16, 2021, 7:00 PM IST
Where: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
India vs England, 3rd T20I Pitch Report
आज का मैच लाल मिटटी की पिच पर खेला जा सकता है जो स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने पिच देख कर कहा की जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच खेलने के लिए और मुश्किल होती जाएगी. जैसे की पहले 2 मैचों में देखा गया है की जिस टीम ने बाद में बल्लेबाज़ी की वही टीम जीती है. पर इस पिच पर ऐसा नहीं होगा, पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए इस पिच पर फ़ायदा होगा.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था की रोहित शर्मा को कुछ मैचों के लिए रेस्ट दिए गया है. तो आज के मैच में उनकी वापसी संभव है. वह के एल राहुल की जगह टीम में वापसी कर सकते है.पहले दो मैच में ख़राब फॉर्म के चलते जल्दी आउट हुए के एल राहुल आज टीम से बहार हो सकते है. पिच को देखते हुए अक्सर पटेल की भी वापसी हो सकती है.
तो वहीँ दूसरी और इंग्लैंड की टीम में आज टॉम कुर्रान की जगह मोइन अली या मार्क वुड को मौका मिल सकता है.
India Probable XI: Rohit Sharma, Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Washington Sundar, Shardul Thakur/Axar Patel, Bhuvneshwar Kumar, Yuzvendra Chahal
England Probable XI: Jason Roy, Jos Buttler, Dawid Malan, Jonny Bairstow, Ben Stokes, Eoin Morgan, Sam Curran, Moen Ali, Chris Jordan, Jofra Archer, Adil Rashid