News

सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है की सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के बड़े बेटे Ashish Yechury का COVID-19 की वजह से देहांत हो गया है. उनकी आयु केवल 34 वर्ष की थी. वह पिछले 2 हफ़्तों से कोरोना से जूझ रहे थे.

लेकिन आज सुबह 5:30 बजे अस्प्ताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. वो मेदांता अस्प्ताल में भर्ती थे. आशीष दिल्ली के जाने माने अखबार में सीनियर एडिटर की पोस्ट पर काम करते थे.

PM मोदी ने भी ये खबर सुनकर अपना शोक प्रकट किया.

सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) कौन है?

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के मंत्री सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का जनम 12 अगस्त, 1952 को मद्रास में हुआ. इनके पिता एक इंजीनियर थे. और इनकी माता सरकारी नौकरी करती थी.

इन्होने अपनी दसवीं कक्षा तक की पढाई हैदराबाद से की. इसके बाद वह दिल्ली आ गए. और CBSE बोर्ड में पहेली रैंक हासिल की. इन्होने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की. और मास्टर्स की पढाई JNU से की. इन दोनों डिग्री में इन्होने फर्स्ट डिवीज़न हासिल की.

इनकी शादी सीमा चिस्ती से हुई. इनसे पहले इनकी शादी विणा मजूमदार से हुई थी. इस शादी से इनका एक बीटा और बेटी है.

सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामसीताराम येचुरी
जन्म तिथि12 अगस्त, 1952
उम्र68 Years
जन्मस्थानमद्रास
पेशापॉलिटिक्स
पत्नीसीमा चिस्ती
पोलिटिकल पार्टीकम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया

ये भी पड़ें – अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

पोलिटिकल करियर

1974 में सीताराम Students’ Federation of India में शामिल हुए. और इसके एक साल बाद ही वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के साथ जुड़ गए.

1975 में इमरजेंसी के दौरान वह गिरफ्तार भी हुए. इस समय वे JNU में विद्यार्थी थे. इमरजेंसी के बाद इन्हे JNU स्टूडेंट्स के प्रेजिडेंट के रूप में चुना गया.

जुलाई 2005 में वह बंगाल से राज्य सभा के मेंबर के रूप में चुने गए. इन्होने अगस्त 2017 तक ये कार्यकाल संभाला.

सीताराम येचुरी की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button