प्रकाश राज (Prakash Raj) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
कन्नड़, तमिल, तेलुगु और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज (Prakash Raj) का आज 56वां जन्मदिन है. प्रकाश राज इस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते है. और वह अपने अभिनय से फिल्मों में लोहा मनवा चुके है.
प्रकाश राज (Prakash Raj) कौन है?
बंगलोरे में जन्मे प्रकाश राज का जनम 26 मार्च, 1965 को हुआ. इन्होने ने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई अपने होमटाउन बंगलोरे से ही की. प्रकाश राज एक एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडूसर, टीवी प्रेसेंटर, और पॉलिटिशियन भी है. इनकी दो शादीआं हुई. पहेली बीवी के साथ इनका 2009 में तलाक हो चुका है. फिर इन्होने पण्य वर्मा जो की कोरियोग्राफर है उनसे 2010 में दूसरी शादी की. इनकी दो बेटियां और एक बीटा भी है. ये अपने आप को नास्तिक मानते है.
प्रकाश राज (Prakash Raj) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | प्रकाश राज |
जन्म तिथि | 26 मार्च, 1965 |
उम्र | 56 Years |
जन्मस्थान | बंगलोरे |
पेशा | एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडूसर, टीवी प्रेसेंटर, और पॉलिटिशियन |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/joinprakashraj/ |
पत्नी | ललिता कुमारी (DIV. 2009) पोनी वर्मा (M. 2010) |
ये भी पड़ें – संजना गणेसन (Sanjana Ganesan) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
एक्टिंग करियर
इन्होने अपने शुरुआती समय में बहुत स्ट्रगल किआ. शुरुआत में इन्होने कई स्टेज शोज और थिएटर भी किए. इन्होने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन में आने वाले टीवी सीरियल से की. इसके बाद इन्होने कन्नड़ फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिआ.
इन्होने बहुत सी फिल्मों में काम किआ. और इनकी फिल्म नागमण्डला 1997 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट भी हुई. सन 2004 में इन्होने बॉलीवुड में कदम रखा. और अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया.
इन्होने फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोडूस भी किया.