Entertainment

OK Computer Review, Cast, Release Date

OK Computer Storyline

ओके कंप्यूटर (OK Computer) भारत की एक कल्पित विज्ञान कॉमेडी वेब सीरीज है. इस सीरीज का डायरेक्शन पूजा शेट्टी और नील पगेडार द्वारा किआ गया है. ये सीरीज OTT ऐप्प हॉटस्टार पे 26 मार्च को लांच की गयी.

इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें भविष्य दिखाया गया है. ये सीरीज साल 2031 में भारत के बारे में है. इसमें दिखाया गया है की कैसे भारत वैज्ञानिक क्षेत्र में आगे बढ़ चूका है.

इसकी कहानी है की रिटायर्ड क्राइम डेटेटक्टीवे को वापिस काम पर बुलाया जाता है. जब पता लगता है की एक सेल्फ ड्राइविंग कार को हैक कर लिए गया है. और उससे लोगो को मरने का हुकुम दिया गया है.

Trailer

OK Computer Review

हिंदुस्तान में बना ये कल्पित विज्ञान शो खासा पसंद किया जा रहा है. इससे पहले कल्पित विज्ञान की कई फिल्में बनी है जिनमे मिस्टर इंडिया और टार्ज़न द वंडर कार जैसी फिल्में आती है.

इस सीरीज में भविष्ये में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है. की कैसे सब कुछ रोबोट्स की मदद से हो रहा है. और सेल्फ ड्राइविंग कार लोगो को मार रही है. जिसको रोकने के लिए रिटायर्ड डिटेक्टिव को बुलाया जाता है.

इस वेब सीरीज की पंचलाइनों में से कुछ इतनी अच्छी हैं लेकिन इतनी सूक्ष्म हैं कि वे आपको नोटिस करने से पहले ही आपके सामने उड़ जाएंगी। इसका अर्थ यह भी है कि यह उस तरह का शो है जिसे बार-बार देखने के साथ सबसे ज्यादा सराहना मिल सकती है; क्योंकि आप पहली बार देखने में बहुत कुछ मिस कर सकते है.

इंडियन एक्सप्रेस ने इससे 3 स्टार रेटिंग दी है.

Web series Cast

एक्टर्सकिरदार
विजय वर्मासाजन कुंडू
राधिका आप्टेलक्समी सूरी
रसिका दुगलसातोशी मंडल
जैकी श्रॉफपुष्पक शकूर
कनि कुसरुतिमोनालिसा पॉल
सारंग सतायेअशफ़ाक़ औलिया
विभा छिब्बरडी सी पी
रत्नाबली भट्टाचार्जीतृषा सिंह
अलोक उल्फतनिगेल पौडवाल

OK Computer Release Date

इस वेब सीरीज में कुल 6 एपिसोड्स है. और सभी एपिसोड्स एक साथ लांच कर दिए गए है. आप इस सीरीज को देखने का आनन्द डिज़्नी + हॉटस्टार ऐप्प पर ले सकते है.

क्यूंकि इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स को इस ऐप्प पर 26 मार्च 2021 को प्रसारित कर दिया गया है. इस सीरीज को खासा पसंद भी किया जा रहा है.

ओके कंप्यूटर Images

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button