Sports

जॉनी बैरस्टो (Jonny Bairstow) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही ODI सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने दुमदार प्रदर्शन किआ है. अपनी जबरजस्त बल्लेबाज़ी की वजह से इंग्लैंड ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिए है. इंग्लैंड की जीत का पूरा श्रेय जॉनी बैरस्टो (Jonny Bairstow) की बेख़ौफ़ और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को जाता है.

बैरस्टो ने अपनी इस पारी में 124 रनों की शानदार पारी केवल 112 गेंदों में खेली. उनकी इस पारी में 11 धमाकेदार चौके और 7 आसमानी छक्के भी शामिल थे. उन्होंने ये पारी 111 की स्ट्राइक रेट से खेली.

इंग्लैंड ने ये मैच जीत कर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है. और अब इस सीरीज का फैसला आखरी मैच से होगा जो 28 मार्च को खेला जाना है,

जॉनी बैरस्टो (Jonny Bairstow) कौन है?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ जॉनी बैरस्टो का जनम 26 सितम्बर 1989 को ब्रैडफोर्ड में हुआ. इनके पिता डेविड बैरस्टो भी इंग्लैंड टीम के विकेट कीपर रहे चुके है. जॉनी इंग्लैंड टीम की और से ओपनिंग करने आते है.

जॉनी बैरस्टो आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की और से खेलते नज़र आएंगे. जो अपना पहला मुकाबला शाहरुख़ खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेलेंगे.

ये भी पढ़ें – KL Rahul ने बनाया अपना 5वा शतक

जॉनी बैरस्टो (Jonny Bairstow) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामजॉनी बैरस्टो
जन्म तिथि26 सितम्बर 1989
उम्र31 Years
जन्मस्थानब्रैडफोर्ड, वेस्ट यॉर्कशायर, इंग्लैंड
पेशाक्रिकेटर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/jbairstow21/
शर्ट नंबर51

क्रिकेटिंग करियर

इन्होने अपनी करियर की शुरुआत 2008 में यॉर्कशायर टीम के लिए 6 मैच खेल कर की. इन मैचों में इन्होने 308 रन लगभग 62 की एवरेज से बनाए. इन्हे अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए काउंटी चैंपियनशिप के फाइनल के लिए न्योता आया. लेकिन अंतिम ग्यारह खिलाड़िओं में जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

इन्होने 2009 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किआ जिसकी पहेली इन्निंग्स में 28 और दूसरी इन्निंग्स में 82 नाबाद की पारी खेली. जॉनी कई और डोमेस्टिक टीम्स का हिस्सा भी रहे.

अगस्त 2011 में भारत के खिलाफ इन्हे पहेली बार इंग्लैंड की ODI टीम में चुनना गया. तो वहीँ 2012 में इन्होने टेस्ट टीम में जगह बनाई. और टी २० में भी इन्हे पहेली बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 में देखा गया.

जॉनी बैरस्टो की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button