IndvsEng 1st ODI, Shikhar Dhawan 98 off 106
IndvsEng 1st ODI – भारत और इंग्लैंड के वनडे मैचों की श्रृंखला आज से शुरू हो गई. इस श्रृंखला में 3 मैच खेले जाने है. इससे पहले भारत ने इंग्लैं को टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से तो वहीँ टी-20 सीरीज 3-2 से जीत कर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. अब भारत की नज़र वन डे सीरीज पर भी जरूर होगी.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किआ.
IndvsEng 1st ODI, Shikhar Dhawan 98 off 106
भारत ने शुरुआती ओवर्स में संभल संभल कर खेलते हुए धीमी शुरुआत की. और जब दोनों बल्लेबाज़ों ने एक बार अपने पैर जमा लिए तो रनों की गत्ती भी बड़ा दी. शिखर धवन एक बार फिर अपना जलवा दिखाते हुए 98 रनों की पारी खेली.
शिखर धवन ने अपनी इस शानदार पारी में 98 रन 106 बालों में मारे. उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 आसमानी छक्के भी शामिल थे. उन्होंने अपनी ये पारी 92.45 की स्ट्राइक रेट से खेली. आज की ये पारी खेलते हुए शिखर अछि फॉर्म में दिखे. किसी गेंदबाज़ के पास उनकी इस पारी का आज कोई जवाब नहीं था. उन्हें अपनी इस पारी में मोइन अली के द्वारा एक जीवन दान भी मिला. जब एक शोर पे लगातार विकेट्स गिर रहे थे तो दूसरी और वह दीवार की तरह खड़े रहे और अपनी तूफानी पारी खेलते रहे.
End of an excellent knock from Shikhar Dhawan👏#Cricket #ShikharDhawan #INDvsENG #CricTracker pic.twitter.com/l8MRLKFxKp
— CricTracker (@Cricketracker) March 23, 2021