Sports

IndvsEng 1st ODI, India Won By 66 Runs

IndvsEng 1st ODI – भारत बनाम इंग्लैंड के पहले वन डे इंटरनेशनल मैच में भारत ने बड़े ही शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया. भारत ने यह मैच 66 रनो से जीता. ये मैच पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेला गया था. भारत ने इंग्लैंड के सामने 317 रन रनो का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रन बना कर आल आउट हो गयी.

तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा अपने पहले मैच में 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की तरफ से जोंनि बैरस्टोव 66 बॉल में 94 रन की पारी खेली. जोंनि बैरस्टोव और जैसन रॉय के बीच में 135 रन की साजीधारी हुई.

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. जवाब में भारत ने शिखर धवन ने फॉर्म में वापस आते हुए 98 रनो की पारी खेली. विराट कोहली ने 56 रन बनाए . के एल राहुल ने 62 रनो की नाबाद पारी खेली और क्रुणाल पंड्या ने डेब्यू मैच खेलते हुए नबाब 58 रन बनाए.

धवन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 105 रनो की साजीधारी की जिससे एक नीव तैयार हो गयी जिससे राहुल और पंड्या को हाथ खोलने का मौका मिला. राहुल और पंड्या ने छटे विकेट के लिए 112 रनो की साझीदारी की. लेफ्ट आर्म स्पिनर पंड्या ने एक विकेट भी हासिल किया. मैच में शार्दुल ठाकुर ने ३ विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए.

इस मैच में क्रुणाल पंड्या ने एक नया कीर्तीमान  भी स्थापित किया. उन्होंने डेब्यू करते हुए सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button