News

2021 West Bengal Legislative Assembly election: “Didi jacche, ashol poriborton asche”

हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांथी, बंगाल की रैली में युवा वोटरों को सम्बोधित करते हुआ कहा की युवाओं लिए ये समय महत्वपूर्ण है. बंगाल के भविषय का निर्माण युवाओं के कन्धों पर है. मोदी ने साथ में सवाल भी उठाया की जो सहायता राशि भारत की सरकार ने अम्फान के लिए भेजी थी वो किसने लूटी?

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में ये भी कहा की बीजेपी की सरकार बंगाल पूर्ण निष्ठां के साथ काम करेगी.

साथ में उन्होंने 2 मई को West Bengal Legislative Assembly election आने वाले नतीजों को लेकर कहा की नतीजों के बाद उन्ही की सरकार सत्ता में आएगी.

और साथ ही उन्होंने अपने दोनों हाथों को जोड़कर ये निवेदन भी किआ की बंगाल की जनता कोरोना काल में कोविद की गईडलाइन्स का पूर्ण रूप से पालन करें. क्यूंकि बंगाल में कोरोना के नए मामले सामने आने से स्तिथि गंभीर है. मंगलवार को बंगाल में 404 नए मामले सामने आए.

बंगाल में 27 मार्च को 2021 West Bengal Legislative Assembly election पहले फेज के चुनाव होने है.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button