हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांथी, बंगाल की रैली में युवा वोटरों को सम्बोधित करते हुआ कहा की युवाओं लिए ये समय महत्वपूर्ण है. बंगाल के भविषय का निर्माण युवाओं के कन्धों पर है. मोदी ने साथ में सवाल भी उठाया की जो सहायता राशि भारत की सरकार ने अम्फान के लिए भेजी थी वो किसने लूटी?
The relief sent by the Central govt got stuck in the nephew window. Today, the entire WB is asking – Who looted the relief material of Amphan? Who looted the foodgrains sent for the poor?
— BJP (@BJP4India) March 24, 2021
– PM Shri @narendramodi #BanglarUnnotiteBJPChai
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में ये भी कहा की बीजेपी की सरकार बंगाल पूर्ण निष्ठां के साथ काम करेगी.
#WATCH | "TMC'er khela sesh hobe, bikash arambho hobe". The development of Bengal is BJP's commitment. We will work very hard for Bengal's future… "Bangla chai, BJP sarkar": PM Narendra Modi in Contai.#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/rH19kMQsaA
— ANI (@ANI) March 24, 2021
साथ में उन्होंने 2 मई को West Bengal Legislative Assembly election आने वाले नतीजों को लेकर कहा की नतीजों के बाद उन्ही की सरकार सत्ता में आएगी.
#WATCH | "2 May, Didi jacche, ashol poriborton asche", can be heard across Bengal," says PM Narendra Modi in Contai. #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/DZSmxvbl5x
— ANI (@ANI) March 24, 2021
और साथ ही उन्होंने अपने दोनों हाथों को जोड़कर ये निवेदन भी किआ की बंगाल की जनता कोरोना काल में कोविद की गईडलाइन्स का पूर्ण रूप से पालन करें. क्यूंकि बंगाल में कोरोना के नए मामले सामने आने से स्तिथि गंभीर है. मंगलवार को बंगाल में 404 नए मामले सामने आए.
बंगाल में 27 मार्च को 2021 West Bengal Legislative Assembly election पहले फेज के चुनाव होने है.