Sports

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) भी हुए कोरोना से संक्रमित

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) हुए कोरोना संक्रमित – भारत में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों के आंकड़ों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. भारत में कोरोना की दूसरी लेहेर का केहर चरम सीमा पर है. एक बार फिर कोरोना के नए केसिस में बढ़ोतरी देखि जा रही है. कोई भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहा. भारतीय खिलाड़ी और फिल्मों के एक्टर्स भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे है.

अब ये खबर आ रही है की बड़े भाई युसूफ के बाद इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) को भी कोरोना हो गया है. इसकी पुष्टि उन्होंने अपने ट्विटर के अकाउंट पर ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया की उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. मगर वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. और उन्होंने अपने आप को होम क्वारंटाइन भी कर लिया है. इसके साथ साथ उन्होंने सबको मास्क पहनने की नसीहत भी दी.

बता दें की इरफ़ान भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की टीम का हिस्सा थे. इनसे पहले तीन और भारतीय खिलाडी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है. जिनमे सचिन तेंदुलकर, बद्रीनाथ, और युसूफ पठान शामिल है. इस सीरीज का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ था.

Irfan Pathan Tests Corona Positive

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button