Sports

IPL 2021: Punjab Kings ने लांच की नई जर्सी

IPL 2021 में Kings XI Punjab नए नाम और नयी जर्सी के साथ खेलने उतरेंगे. अब वह Punjab Kings के नाम से खेलते नज़र आएंगे. और इसी के साथ मैनेजमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को नयी जर्सी भी लांच की.

पंजाब की नयी जर्सी का रंग लाल है. तो वहीँ इसमें गोल्डन स्ट्राइप्स भी हैं. इतना ही नहीं जर्सी के सामने वाले हिस्से में शेर का चिन्ह भी है. और ये भी बताया जा रहा है की टीम इस बार गोल्डन रंग के हेलमेट पहने के बल्लेबाज़ी करेगी.

IPL 2021: Punjab Kings New Jersey Launch

पंजाब किंग्स टीम के कप्तान KL Rahul है. पंजाब अपना पहला मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. ये मैच हॉटस्टार एप्प पर भी लाइव उपलब्ध होगा.

Punjab Kings Reveal New Jersey

पिछले सीजन में पंजाब ने 14 में से 6 मैच जीत कर छटे स्थान पर थी. KL Rahul हालही में फॉर्म में वापिस आए है. तो इस साल टीम अच्छा खेल कर ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button