Entertainment

रिज़ अहमद (Riz Ahmed) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

रिज़ अहमद (Riz Ahmed) पहले ऐसे मुस्लिम लीड एक्टर है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए है. इन्हे इनके पॉपुलर ड्रामा साउंड ऑफ़ मेटल में किये गए रोल के लिए नॉमिनेट किये गए है. ये ड्रामा डारियस मार्डर द्वारा डायरेक्ट की गयी थी.  इस ड्रामा में अहमद एक ड्रमर का रोल प्ले करते है जो अपने सुनने की छमता खो देते है. 2014 में महेर्शाला अली बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हुए थे.

रिज़ अहमद (Riz Ahmed) कौन है?

रिज़ अहमद एक एक्टर है जिन्होंने अपने काम से बहोत सारे ख़िताब जीते है. इनका जनम 1 दिसंबर 1982 को हुआ था. ये एक ऐसे एक्टर, म्यूजिशियन और एक्टिविस्ट है जिन्होने प्राइम टाइम एमी अवार्ड भी जीता है. इन्होने  London Film Critics’ Circle Award भी जीता है. अहमद का करियर मिचली इंटरब्यूटॉम की फिल्म  The Road to Guantanamo से हुआ था जिसमे इन्होने शफ़ीक़ रसूल का किरदार निभाया था. 2009 में इन्होने Sarah Harding के साथ फ्रीफॉल मूवी भी की थी.

रिज़ अहमद (Riz Ahmed) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामरिज़वान अहमद
जन्म तिथि1 दिसंबर, 1982
उम्र38 Years
जन्मस्थानलंदन, इंग्लैंड
पेशाएक्टर, म्यूजिशियन और एक्टिविस्ट
स्पाउसफातिमा फरहीन मिर्ज़ा
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/rizahmed/

ये भी पड़ें – इलियट पेज (Elliot Page) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

एक्टिंग और मॉडलिंग करियर

अहमद को 2008 में  British Independent Film Awards के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. रिज़ ने 2009 में Rage मूवी में भी काम किआ है. 2010 में Four Lions मूवी में भी अहमद अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके है. रिज़ अहमद अपनी स्टेज परफॉरमेंस के लिए भी जाने जाते है. रिज़ अहमद ने 2014 में एक शार्ट मूवी लिखी थी जिसका नाम था Daytimer जिसके लिए उन्हें Nashville Film Festival में बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट का अवार्ड भी मिला था. 2020 में अहमद ने एक अमेरिकन ड्रामा Sound of Metal में काम किआ जिसमे उन्होंने एक रॉक ड्रमर का किरदार निभाया जिसके सुनने की छमता कम हो जाती है.

अहमद एक बहुत अचे म्यूजिशियन भी है. इनहोने अपने म्यूजिक करियर की शुरुवात पायरेट रेडियो और फ्री स्टाइल रैप बैटल से किआ था. 2006 में  अहमद ने सटीरिकाल  सोशल – कमेंटरी  रैप  ट्रैक  रिकॉर्ड किया जिसको “Post 9/11 Blues के नाम से जाना जाता है जो की इंटरनेट पे लीक हो गया था. इससे ये बहुत पॉपुलर हुए. 2011 में इन्होने अपनी डेब्यू एल्बम लांच की थी जिसका नाम था Microscope.

रिज़ अहमद की तस्वीरें

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button