Sports

KKR vs CSK Match 15 – Faf du Plessis 95 of 60

KKR vs CSK Match 15 – Faf du Plessis 95 of 60

आईपीएल सीजन 14 का आज  15वा मैच था. ये मैच Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच में था. जब भी ये दोनों टीमें आमने सामने होती है तो वह मुकाबला हाई वोल्टेज  होता है.

KKR vs CSK Match 15 Toss

King Khan की टीम Kolkata Knight Riders ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. ये मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेला गया था. Kolkata Knight Riders अब तक 3 मुक़ाबले खेली है जिनमे से उन्होंने सिर्फ एक मुक़ाबला जीता है. Chennai Super Kings ने अब तक खेले 3 मुक़ाबलों में  2 में शानदार तरीके से जीत के आ रही है.

Chennai Super Kings Batting

पहली इनिंग में बल्लेबाज़ी करने उतरी Chennai Super Kings की टीम ने 20 ओवर्स में विशाल 220 रनो का लक्ष्य रखा. इस इनिंग के निर्माता रहे दोने सलामी बल्लेबाज़ Rituraj Gaikwad और Faf Du Plessis.

Read This – मोईन अली (Moeen Ali) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

Faf du Plessis 95 of 60

Faf Du Plessis ने आज एक आलिशान पारी खेली. उन्होंने आज 60 गेंदों में 95 रनो की नाबाद पारी खेली. इनकी इस पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए. उनकी ठोको गति इस इस ताबरतोड़ पारी में 158 की रही.

Faf du Plessis 95 of 60

उनकी उपस्तिथि Chennai Super Kings के लिए हमेशा कारगर साबित हुई है. आज वह भले ही शतक लगाने से चूक गए पर उनकी 95 रन की पारी Chennai super kings के फैंस को हमेशा याद रहने वाली है. उन्होंने अपने बल्ले से आज हर गेंदबाज़ो की पिटाई की. गेंदबाज़ मानो बेबस थे उनके आगे. उन्होंने मैदान के हर कोने में गेंद को पहुंचाया. आज इस पारी की बदौलत उन्होंने T20 क्रिकेट में 6000 रनो का आकड़ा छुआ.

Faf का जनम 13 जुलाई 1984 को हुआ था. वह साउथ अफ्रीका के लिए खेलते है. वह साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के कप्तान रह चुके है.

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button