विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
तमिल फिल्मों के एक्टर और प्रोडूसर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) ने आज अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया. उन्होंने ज्वाला गुट्टा के साथ शादी की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पे शादी का कार्ड दाल के दी. ज्वाला गुट्टा भारतीय बाडमीसंतों खिलाडी है.
इन दोनों की सगाई पिछले साल सितम्बर में हुई थी. और अब इन्होने ये ऐलान कर दिया है की इसी साल वह शादी कर लेंगे. इनकी शादी की तारीख 22 अप्रैल है.
हम उन्हें उनकी नयी ज़िन्दगी के लिए भरपूर शुभकामनायें देते हैं.
विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) कौन है?
17 जुलाई, 1984 को तमिल नाडु में जन्मे विष्णु विशाल भारतीय तमिल फिल्मों के एक्टर और प्रोडूसर हैं. इनका जनम उच्च पद के पुलिस अफसर के घर हुआ. इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा ट्रिची, तमिल नाडु से ही की. इन्होने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढाई की है.
अपनी MBA पूरी करने के बाद वह क्रिकेटर बनने के लिए गए. पर उनकी लात में हुई इंजरी के कारन वह अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाए. इसके बाद इन्होने एक्टिंग में अपना हाथ आज़माया.
इनके अंकल ने इनका ये सपना पूरा करने के लिए इन्हे फिल्मों में लेके आये. जिसके बाद इन्होने अपना नाम विशाल से विष्णु कर लिया.
विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | विष्णु विशाल |
जन्म तिथि | 17 जुलाई, 1984 |
उम्र | 36 Years |
जन्मस्थान | तमिल नाडु |
पेशा | एक्टर और प्रोडूसर |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/thevishnuvishal/ |
मंगेतर | ज्वाला गुट्टा |
ये भी पढ़ें – चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
एक्टिंग करियर
इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में Vennila Kabadi Kuzhu से की. इन्हे इस फिल्म में अभिनय के लिए Vijay Awards for Best Debut Actor के लिए नॉमिनेट भी किया गया. इसके इलावा इनहोने कई और फिल्मों में भी काम किया.
ये अपने किरदार निभाने के लिए पूरी तरह उस में डूब जाते है. और महीनो तक उसकी तयारी में लगे रहते है. फिल्मों में काम करने के साथ साथ इन्होने प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आज़माया.