Sports

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

क्रिकेटर चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने कल 12 अप्रैल को आईपीएल में अपना पहला मैच खेला. चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते है. अपना पहला मैच खेलते हुए इन्होने सबको अपने खेल से बहुत प्रभावित किया. ये मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ था. और Wankhede Stadium, Mumbai में खेला गया.

पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए इन्होने अपने 4 ओवर्स में मात्र 7.8 की इकॉनमी से 31 रन्स दिए. और अपने स्पेल में इन्होने पंजाब टीम के महत्वपूर्ण 3 विस्कटेस चटकाए. पंजाब के कप्तान KL Rahul, मयंक Agarwal, और Jhye Richardson इनका शिकार बने.

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) कौन है?

28 फेब्रुअरी, 1998 को भावनगर, गुजरात में जन्मे चेतन भारतीय क्रिकेटर है. वह सौराष्ट्र की टीम से भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते है. आईपीएल 2021 में इन्हे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा.

ये लेफ्ट हैंड बैट्समेन और बॉलर है.

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामचेतन सकारिया
जन्म तिथि28 फेब्रुअरी, 1998
उम्र23 Years
जन्मस्थानभावनगर, गुजरात
पेशाक्रिकेटर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/sakariya.chetan/
आईपीएल टीमRajasthan Royals

Watch Now – IPL 2021 RR vs PBKS Match 4 – Sanju Samson 119 off 63

क्रिकेटिंग करियर

चेतन ने सौराष्ट्र की टीम से खेलते हुए फेब्रुअरी 2018 को विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेला. और नवंबर 2018 में रणजी ट्रॉफी खेल कर इन्होने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. और अपने पहले ही मैच की पहेली इन्निंग्स में विरोधी टीम के 5 विकेट्स चटकाए.

इन्होने सौराष्ट्र की टीम से ही T-20 में 2019 को कदम रखा. 2021 की आईपीएल की नीलामी में चेतन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ख़रीदा. और 12 अप्रैल 2021 को इन्होने आईपीएल का अपना पहला मैच खेला.

अपने पहले ही मैच में इन्होने 3 विकेट लेकर अपने करियर की ज़ोरदार शुरुआत की.

चेतन सकारिया की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button