Sports

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के चल रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली. इसके चलते वह चर्चा में है.

उन्होंने इस पारी में 14 चौके लगाए है. उन्होंने 94 गेंदों में 90 रनो की पारी खेली.

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) कौन है?

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) एक बांग्लादेशी इंटरनेशनल क्रिकेटर है. इनका जनम 20 मार्च 1989 को हुआ था. Tamim का जनम Chittagong , Bangladesh में हुआ था. वह एक बाए हाथ के बल्लेबाज़ है. वह ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते है. उनकी शादी Ayesha Siddiqa से 2013 में हुई थी. उनके 2 बच्चे है एक का नाम Arham है और उनकी बेटी का नाम Alishba है. उनहोंने अपनी पढ़ाई सनशाइन ग्रामर स्कूल से की थी.

मौजूदा समय में Tamim Iqbal Khan बांग्लादेश के ODI टीम के कप्तान है.

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामतमीम इकबाल
जन्म तिथि20 मार्च, 1989
उम्र32 Years
जन्मस्थानबांग्लादेश
पेशाक्रिकेटर
ट्विटरhttps://twitter.com/tamimofficial28
प्लेइंग रोलबैट्समैन

ये भी पढ़ें – नाजमुल हुसैन शान्ति (Najmul Hossain Shanto) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्रिकेटिंग करियर

उन्होंने अपना क्रिकेट करियर ढाका प्रीमियर लीग से शुरू किया था. 2011 में वह दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने इंग्लैंड का काउंटी क्रिकेट खेला. 2012 में इनको Pune Warriors ने ख़रीदा था. हलाकि उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

2006 में U -19 वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने का मौका मिला था. ये वर्ल्ड कप श्रीलंका में हुआ था. 2007 में उन्हें वर्ल्ड कप में मौका दिया जिसमे उन्होंने इंडिया के खिलाफ अर्ध शलक बनाया था.

2009 में में उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी. वह टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ था. 2010 में तमीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के Vice Captain बने थे. 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंडिया के खिलाफ 70 रनो की पारी खेली थी.

2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के वार्म उप मैच में तमीम ने पकिस्तान के विरुद्ध शतक जड़ा था. 2018 Tamim बांग्लादेश के पहले खिलाडी बनाए जिन्होंने ODI में 6000 रन बनाए.

2020 में ज़िंबाबवे के खिलाफ उन्होंने 2nd Odi में 136 गेंदों में 158 रनो की शानदार पारी खेली थी. 3rd Odi में उन्होंने 109 गेंदों में 128 रन की पारी खेली थी.

8 मार्च 2020 को  इन्हे बांग्लादेशी Odi टीम के कप्तान घोसित हुए थे.

तमीम इकबाल की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button