तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के चल रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली. इसके चलते वह चर्चा में है.
उन्होंने इस पारी में 14 चौके लगाए है. उन्होंने 94 गेंदों में 90 रनो की पारी खेली.
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) कौन है?
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) एक बांग्लादेशी इंटरनेशनल क्रिकेटर है. इनका जनम 20 मार्च 1989 को हुआ था. Tamim का जनम Chittagong , Bangladesh में हुआ था. वह एक बाए हाथ के बल्लेबाज़ है. वह ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते है. उनकी शादी Ayesha Siddiqa से 2013 में हुई थी. उनके 2 बच्चे है एक का नाम Arham है और उनकी बेटी का नाम Alishba है. उनहोंने अपनी पढ़ाई सनशाइन ग्रामर स्कूल से की थी.
मौजूदा समय में Tamim Iqbal Khan बांग्लादेश के ODI टीम के कप्तान है.
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | तमीम इकबाल |
जन्म तिथि | 20 मार्च, 1989 |
उम्र | 32 Years |
जन्मस्थान | बांग्लादेश |
पेशा | क्रिकेटर |
ट्विटर | https://twitter.com/tamimofficial28 |
प्लेइंग रोल | बैट्समैन |
ये भी पढ़ें – नाजमुल हुसैन शान्ति (Najmul Hossain Shanto) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
क्रिकेटिंग करियर
उन्होंने अपना क्रिकेट करियर ढाका प्रीमियर लीग से शुरू किया था. 2011 में वह दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने इंग्लैंड का काउंटी क्रिकेट खेला. 2012 में इनको Pune Warriors ने ख़रीदा था. हलाकि उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
2006 में U -19 वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने का मौका मिला था. ये वर्ल्ड कप श्रीलंका में हुआ था. 2007 में उन्हें वर्ल्ड कप में मौका दिया जिसमे उन्होंने इंडिया के खिलाफ अर्ध शलक बनाया था.
2009 में में उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी. वह टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ था. 2010 में तमीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के Vice Captain बने थे. 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंडिया के खिलाफ 70 रनो की पारी खेली थी.
2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के वार्म उप मैच में तमीम ने पकिस्तान के विरुद्ध शतक जड़ा था. 2018 Tamim बांग्लादेश के पहले खिलाडी बनाए जिन्होंने ODI में 6000 रन बनाए.
2020 में ज़िंबाबवे के खिलाफ उन्होंने 2nd Odi में 136 गेंदों में 158 रनो की शानदार पारी खेली थी. 3rd Odi में उन्होंने 109 गेंदों में 128 रन की पारी खेली थी.
8 मार्च 2020 को इन्हे बांग्लादेशी Odi टीम के कप्तान घोसित हुए थे.