राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
भारतीय सिंगर और म्यूजिक कंपोजर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी गर्लफ्रेंड Disha Parmar के साथ एक गाना रिलीज़ किया, जिसका नाम है Madhanya. ये शादी पे आधारित एक रोमांटिक सांग है. इसमें जोड़े को शादी करते हुए दर्शाया गया है.
ये गाना खुद राहुल और असीस कौर ने गया है.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) कौन है?
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) एक इंडियन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है. इनका जनम 23 सितम्बर,1987 को हुआ था. इनका जनम स्थान नागपुर है. राहुल मुंबई में बड़े हुए है. वह बचपन से ही संगीत में रूचि रखते थे. उन्होंने संगीत की विद्या हिमांशु मनोचा जी से ली है.
वह एक इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे है. उन्होंने Bigg Boss सीजन 14 के दौरान उन्हें प्रोपोज़ किया था. जल्दी ही ये दोनों शादी करने वाले है.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | राहुल कृष्ण वैद्य |
जनम तिथि | 23 सितम्बर,1987 |
उम्र | 33 Years |
जन्मस्थान | नागपुर, महाराष्ट्र |
पेशा | सिंगर, कंपोजर |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/rahulvaidyarkv/ |
पार्टनर | दिशा परमार |
ये भी पढ़ें – संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
सिंगिंग करियर
राहुल वैद्य इंडियन आइडल सीजन 1, 2005 में हिस्सा ले चुके है. उनकी डेब्यू एल्बम का नाम था “TERA INTEZAAR” जिससे साजिद- वाजिद ने कंपोज़ किया था. उन्होंने श्रेया गोशाल के साथ मिलकर शादी नं. 1 मूवी में “गॉड प्रॉमिस दिल डोला” गाना भी गया था. इसके इलावा एक लड़की अनजानी सी नाटक का टाइटल सोंग भी गाया है.
ये एक रियलिटी शो ”जो जीता वही सिकंदर” के विनर रह चुके है. 2014 में इन्होने Race 2 मूवी का “Be Intehaan” गाना भी गाया है.
2020 राहुल कृष्ण वैद्य बिग्ग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट थे. वह इसमें रनर अप थे. राहुल ने म्यूजिक का महामुकाबला का टाइटल भी जीता है.