Radhe Trailer Release
Radhe Trailer आज Youtube पे रिलीज़ हुआ. जी हाँ एक बार फिर सलमान भाईजान तैयार है बड़े परदे पे उतरने के लिए. हर ईद पे सलमान खान की फिल्म जरूर रिलीज़ होती है. आज Youtube पे जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उनके फैंस ने इस ट्रेलर को खूब पसंद किया.
Radhe Trailer
इस मूवी का ट्रेलर (Radhe Trailer) रिलीज़ होते ही इस्पे लाखों व्यूज और लाइक हो चुके हैं. Radhe मूवी के हीरो Salmaan Khan है. ये मूवी वांटेड मूवी की तरह सामने आएगी. इस मूवी के डायरेक्टर और कोई नहीं Prabhu Deva है. इस मूवी के प्रोडूसर खुद Salmaan khan, Sohail khan और Atul Agnihotri है.
You May Also Like – उर्वशी रौटेला (Urvashi Rautela) के बोल्ड लुक ने सोशल मीडिया पे मचाया धमाल
Radhe Movie Release Date
Radhe मूवी 13 May 2021 को रिलीज़ होगी. यह मूवी ईद वाले दिन रिलीज़ हो रही है. ऐसा पहली बार नहीं है की Salmaan Khan की मूवी ईद में रिलीज़ हो रही है वह अक्सर ऐसा करते आए है. हम आशा करते सल्लू भाई की ये मूवी सुपर डुपर हिट जाए. ये मूवी थ्रेटर्स और Zee5 और Zee Plex में रिलीज़ होगी.
Radhe Movie Cast
Salman Khan इसमे ”राधे” का किरदार निभा रहे है.
Disha Patani इसमे ”दिया” का किरदार निभा रही है.
Randeep Hooda
Jackie Shroff इसमे Diya के भाई का किरदार निभाते नज़र आएंगे.
Jacqueline Fernandez इस मूवी में item number करती हुई नज़र आएंगी.