IPL 2021 CSK vs DC Match 2 – Prithvi Shaw 72 off 38
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. दिल्ली के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों भेतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में 65 रन बना दिए. Prithvi Shaw और Shikhar Dhawan दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की.
Prithvi Shaw ने इस मैच में मैच जीताऊ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में मात्र 38 गेंदों में 72 रन्स की शानदार पारी खेली. और शिखर धवन के साथ उन्होंने 138 रन्स की साजेदारी की. Prithvi की इस पारी में 9 चौके और 3 आसमानी छक्के भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें – IPL 2021 CSK vs DC Match 2 – Suresh Raina 54 off 36
Prithvi Shaw इस मैच में बेहतरीन फॉर्म में नज़र आये. उन्होंने आज के मैच में 189.47 की स्ट्राइक रेट से अपनी पारी खेली. सामने आये चेन्नई के हर गेंदबाज़ के सामने उन्होंने रन बनाये. सभी गेंदबाज़ उनके सामने बेबस नज़र आये.
Alexa, please find me some new puns on @PrithviShaw 😌#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #CSKvDC pic.twitter.com/ejXGL115m4
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 10, 2021
अंत में आल राउंडर ब्रावो की गेंद पे मोइन अली को अपना साथ थमा बैठे. जब पृथ्वी आउट हुए तो दिल्ली का स्कोर 13.3 ओवर्स में 138 रन था. उन्होंने अपनी इस पारी से दिल्ली कैपिटल्स की जीत सुनिश्चित कर दी थी.