Sports

पेले (Pele) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

ब्राज़ील के महान खिलाडी पेले (Pele) को उनकी बिगड़ती तबियत के चलते अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है. पिछले महीने नवंबर से ही उनकी तबियत ख़राब हो रही है.

उन्हें कैंसर के चलते ब्राज़ील के साओ पाउलो में स्तिथ Albert Einstein hospital में भर्ती करवाया गया है. इनकी ख़राब तबियत के चलते इनके सभी परिवार वाले ब्राज़ील आ गए है.

पेले (Pele) कौन है?

23 अक्टूबर,1940 को जन्मे पेले (Pele) का जनम ब्राज़ील के मिनस गेराइस में हुआ. अपने दो भाई बहनों में ये सबसे बड़े हैं. इनका असली नाम Edson है. इनके स्कूल के समय में इन्हे Pele कहा जाने लगा.

इनका जनम एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था. पैसे कमाने के लिए इन्होने चाय की दूकान में नौकर का भी काम किया है. इन्होने अपनी फुटबॉल की ट्रेनिंग अपने पिताजी से ली क्यूंकि वह ट्रेनिंग के पैसे अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते थे.

इनकी ३ शादियां भी हुई जिनसे इन्हे ७ बच्चे भी हैं. फिलहाल वह कैंसर के चलते अस्प्ताल में भर्ती हैं और हम उनके अचे स्वास्थ की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ें – Oskar Sala Biography in Hindi

पेले (Pele) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामपेले
जन्म तिथि23 अक्टूबर,1940
उम्र82 Years
जन्मस्थानमिनस गेराइस, ब्राज़ील
पेशाफुटबॉलर
हाइट1.73 m (5 ft 8 in)
पत्नीRosemeri dos Reis Cholbi, Assíria Lemos Seixas, Marcia Aoki
बच्चे7

ये भी पढ़ें – Shiva Thapa biography in Hindi

फूटबाललिंग करियर

पेले ने अपने स्कूली समय से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. पैसों की कमी के चलते इनके पिताजी ने ही इन्हे फुटबॉल की ट्रेनिंग दी. जब वह 16 साल के थे तब इन्होने Brazil national team की और से खेलना शुरू कर दिया था.

इन्होने अपने फूटबाललिंग करियर में कुल तीन वर्ल्ड कप जीते. 1958, 1962 और 1970 में ३ वर्ल्ड कप जीतने वाले वह इकलौते खिलाडी हैं.

इनके फूटबाललिंग करियर में कुल १३६३ गेम्स में १२७९ गोल्स हैं. पेले ने अपने करियर में कई ख़िताब भी अपने नाम किये. वह अपने समय के एक दिग्गज खिलाडी थे.

पेले की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button