पैट क्यूमिंस (Pat Cummins) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
IPL 2021 के 15वे मैच में पैट क्यूमिंस (Pat Cummins) ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको आश्चर्य चकित कर दिया. इन्होने मात्र 34 गेंदों में 66 रन्स की शानदार पारी खेली.
इनकी इस पारी में 4 चौके और 6 आसमानी छक्के भी शामिल थे. इस पारी में इनकी स्ट्राइक रेट 194.12 की रही.
Aakhri dum tak, aakhri run tak.#KKRvCSK #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/JaddZvWnjs
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2021
इतनी शानदार पारी खेलने के बावजूद भी ये अपनी टीम को मैच जीतने में नाकामयाब रहे.
पैट क्यूमिंस (Pat Cummins) कौन है?
8 मई, 1993 को जन्मे पैट क्यूमिंस (Pat Cummins) का जनम ऑस्ट्रेलिया में हुआ. इनका बचपन ऑस्ट्रेलिया के नियु साउथ वेल्स में अपने 2 भाई और 2 बहनों के साथ गुजरा. इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा नियु साउथ वेल्स से ही ली. और ग्रेजुएशन की पढ़ाई इन्होने सिडनी से की.
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली इनके प्रतिमा थे. आगे चल के पैट इन्ही के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेले.
पैट क्यूमिंस (Pat Cummins) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | पैट्रिक जेम्स क्यूमिंस |
जन्म तिथि | 8 मई, 1993 |
उम्र | 27 Years |
जन्मस्थान | ऑस्ट्रेलिया |
पेशा | क्रिकेटर |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/patcummins30/ |
प्लेइंग रोल | बॉलर |
ये भी पढ़िए – KKR vs CSK Match 15 – Andre Russell 54 of 22
क्रिकेटिंग करियर
पैट एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है. और वह अपनी टीम के उप कप्तान भी है. ये अपनी टीम में बॉलर के रूप में खेलते है. मगर जरूरत पड़ने पर ये लम्बे लम्बे हिट्स भी लगा सकते है.
इन्होने 2011 में 18 वर्ष की आयु में टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला मैच खेला. ये मैच इन्होने साउथ अफ्रीका के साथ खेला. इसी सीरीज में इन्होने वन डे इंटरनेशनल में भी अपने करियर की शुरुआत की.
अक्टूबर 2011 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इन्होने अपना पहला T-20 मैच भी खेला. 2014 के IPL में कोलकाता ने इन्हे अपनी टीम में जोड़ा. 3 साल तक वह इस टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद 2017 में दिल्ली और फिर 2018 में मुंबई की और से आईपीएल का हिस्सा बने.
2020 में एक बार फिर कोलकाता ने इन्हे अपनी टीम में लिया. और इस बार ये नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाडी बने.
अपनी भेतरीन परफॉरमेंस के लिए कई बार इन्हे मन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया.