KKR vs CSK Match 15 – Andre Russell 54 of 22
KKR vs CSK Match 15 – Andre Russell 54 of 22
आईपीएल सीजन 14 का आज 15th मैच था. ये मैच Kolkata Knight Riders और Chennai super kings के बीच में था. जब भी टीमें आमने सामने होती है तो वह मुकाबला हाई वोल्टेज होता है.
KKR vs CSK Match 15 Toss
King Khan की टीम Kolkata Knight Riders ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. ये मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेला गया था. Chennai Super Kings अपने पिछले दोनों मैच जीत कर आ रही है. Kolkata Knight Riders अब तक 3 मुक़ाबले खेली है जिनमे से उन्होंने एक मुक़ाबला जीता है.
#KKR have won the toss and they will bowl first against #CSK.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
Follow the game here – https://t.co/37BCFLnlqR #KKRvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/OUtk4wYV4x
Chennai super kings ने 20 ओवर्स में 220 रन बनाए.
KKR Batting
दूसरी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने आयी Kolkata Knight Riders की आधी टीम पॉवरप्ले के अंदर ही ताश के पत्तो के तरह बिखर गयी. फिर बल्लेबाज़ी करने आये Andre Russell ने आज बेमिसाल और खतरनाक पारी खेली.
Read This – KKR vs CSK Match 15 – Faf du Plessis 95 of 60
Andre Russell 54 of 22
Russell ने 20 गेंदों में 54 रन की खतरनाक पारी खेली. उन्हों इस पारी में 5 गगन चुम्बी छक्के और 3 करारे चौके लगाए. वह एक भी गेंद छोड़ने को तैयार नहीं थे. वो हर गेंद को बाउंड्री के बहार भेजने में ईच्छुक थे. उन्होंने दीपक चाहर और जडेजा को खूब धोया. Andre Russell ने Kolkata Knight Riders के आने वाले बल्लेबाज़ों के लिए एक नीव तैयार की थी.
उनकी ये शानदार पारी भी कोलकाता को मैच जीतने में नाकामयाब रही.
Andre Russell का जनम 29 अप्रैल 1988 को हुआ था. वह वेस्ट इंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते है. KKR के लिए खिलाड़ी हमेशा मैच जिताता आया है. वह Kolkata Knight Riders के लिए एक अहम् खिलाडी है.