IPL 2021 SRH vs KKR Match 3 – Nitish Rana 80 off 56
Table of Contents
IPL 2021 SRH vs KKR Match Details
IPL 2021 SRH vs KKR Match 3 – IPL सीजन 14 का तीसरा मैच आज Sunrisers Hyderabad और Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया. ये मैच Chennai के MA Chidambaram Stadium में खेला गया.दोनों टीमों के फैंस इस मैच को देखने के लिए बेकरार थे. दोनों टीम काफी मज़बूत नज़र आ रही है.
SRH vs KKR Match 3 Toss
SRH ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया था. पर जल्दी ही उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. KKR ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सभी गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी. पॉवरप्ले उनके लिए काफी महँगा साबित हुआ. कोलकाता ने पॉवरप्ले में अपना 1 विकेट गवा के 50 रन बना दिए. और फिर उसके बाद Nitish Rana और Tripathi की पार्टनरशिप ने Sunrisers Hyderabad की कमर तोड़ दी.
Rahul Tripathi 53 off 29
KKR की तरफ से Tripathi ने बड़ी ही ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस इनिंग में 5 चौके और 2 छक्के मारे. वह जिस अंदाज़ में बैटिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे पहले ही सोच कर आए थे की उन्हें ताबरतोड़ रन बनाने है. उन्होंने ये पारी 182.76 की अत्तिशी स्ट्राइक रेट से खेली.
A 𝙌𝙐𝙄𝘾𝙆𝙁𝙄𝙍𝙀 knock from comes to an end 😢
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2021
Well played, Rahul 👌#KKRHaiTaiyaar #SRHvKKR #IPL2021 pic.twitter.com/eem0tzDVJ3
Nitish Rana 80 off 56
दूसरी तरफ Nitish Rana ने मैदान में अपनी बैटिंग से आग ही लगा दी. उन्होंने 80 रन बनाए जिसमे 4 छक्के और 9 चौके शामिल थे. ये पारी उन्हें और उनके फैंस को हमेशा याद रहेगी. उनकी ये पारी केवल 56 गेंदों में आई. इन्होने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को वो नीव प्रदान करी जिसके बदौलत वह मैच में अपनी दावेदारी रख सके. नितीश ने ये पारी 142.86 की स्ट्राइक रेट से खेली.
Starting #IPL2021 the right way! 👊@NitishRana_27 #KKRHaiTaiyaar #SRHvKKR pic.twitter.com/ImQ4PkBmj0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2021
KKR Innings Total
इन दोनों बल्लेबाज़ो के आगे सनराइज़र्स हैदराबाद का हर बॉलर लाचार नज़र आ रहा था. इनके आउट होते ही कोलकाता की विकेटों की झड़ी लग गयी. और अंत में Dinesh Karthik की 9 गेंदों में 22 रन की छोटी सी पारी खेली. जिसके चलते KKR ने SRH के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा.
SRH Bowlers Bowling Figures
हैदराबाद की तरफ से Rashid Khan ने 4 ओवर्स में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. Nabi ने 4 ओवर्स में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. T Natarajan ने 4 ओवर्स में 37 रन देकर 1 विकेट चटकाया. और Bhuvneshwar Kumar को भी 1 विकेट मिली.