DC vs PBKS Match 11 – Mayank Agarwal 69 of 36
DC vs PBKS Match 11 – Mayank Agarwal 69 of 36
आईपीएल सीजन 14 का आज 11th मैच था. ये मैच Delhi Capitals और Punjab Kings के बीच में खेला गया था. Delhi Capitals ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. Punjab Kings की तरफ से KL Rahul और Mayank Agarwal बल्लेबाज़ी करने उतरे.
P𝐖𝐎𝐖ERPLAY 💥
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 18, 2021
How about that for a start from Rahul & Mayank? 🤩#PBKS – 59/0 (6)#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #DCvPBKS pic.twitter.com/YTubDey87I
Mayank Agarwal 69 of 36
मयंक आज पुरे फॉर्म में दिखे. वो ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आए थे. उन्होंने आज 36 गेंदों में 69 रनो की पारी खेली. उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 7 करारे चौके और 4 हवाई छक्के मारे. उन्होंने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया. उनकी ठोको गति इस पारी में 192 की थी.
Mayank Agarwal और KL Rahul की पार्टनरशिप Punjab किंग्स के लिए एक अछि जोड़ी साबित हुई है.
Mayank Agarwal की पारी से Punjab Kings को एक अच्छा प्लेटफार्म मिला की वह एक अच्छा टारगेट Delhi Capitals के सामने रख पाए. पंजाब किंग्स के फैंस उनकी इस पारी से काफी खुश है. हम आशा करते है उनका बल्ला हर मैच में चलता रहे.