मनिका बत्रा (Manika Batra) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

भारतीय टेबल टेनिन्स गेम की महिला खिलाडी मनिका बत्रा (Manika Batra) आज कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 बिर्मिंघम में जीत के साथ आगाज़ किया है. उन्होंने इस मैच में साउथ अफ्रीका की महिला खिलाडी को शिकस्त दी.

इस मैच में मनिका जीत के इरादे से ही आयी थी. जिसके चलते उन्होंने इस पूरे मैच में अपना वर्चस्प बनाये रखा. उन्होंने पहेली 3 गेम्स (11-5, 11-3, 11-2) जीत कर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मनिका ने बेहतरीन तरीके से इस टूर्नामेंट की शुरआत की है और हम ये आशा करते है की वह इस साल भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लौटें.

ये भी देखिए – Shiva Thapa Biography in Hindi

मनिका बत्रा (Manika Batra) कौन है?

15 जून 1995 को जन्मी मनिका बत्रा (Manika Batra) का जनम दिल्ली, भारत में हुआ. ये अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. इन्होने 4 साल की उम्र से टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था.

इनके दोनों बड़े भाई बहाएं भी टेबल टेनिस के खिलाडी है. इन्होने Jesus and Mary College, New Delhi से अपनी शिक्षा प्राप्त की. शुरुआती दिनों में मनिका के पास कई मॉडलिंग के ऑफर भी आये जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया.

इन्होने अपनी 1 साल की पढाई करने के बाद उससे छोड़ के टेबल टेनिस पर पूरा फोकस करने का फैसला किया.

ये भी देखिए – Hockey Argentina vs Spain Full Match Highlights

मनिका बत्रा (Manika Batra) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नाममनिका बत्रा
जनम तिथि15 जून 1995
उम्र27 साल
जन्मस्थानदिल्ली
पेशाटेबल टेनिस खिलाडी
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/manikabatra.15/
वेट67 Kg.
हाइट1.8 m (5 ft 11 in)

टेबल टेनिस करियर

मनिका भारत की उच्च कोटि की महिला टेबल टेनिस खिलाडी है. इन्होने 4 वर्ष की आयु से ही टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. मनिका ने अपने करियर में कई मेडल्स जीते.

2016 के साउथ एशियाई गेम्स में मनिका ने कुल 4 मैडलस जीते. उनके इन 4 मेडल्स में से 3 स्वर्ण मेडल्स थे और 1 सिल्वर मैडल था. इसी साल होने वाले ओलंपिक्स में इन्हे हार का सामना करना पड़ा. 2016 ओलंपिक्स में वह पहले ही राउंड में हार कर बहार हो गयी थी.

2018 के कॉमन वेल्थ गेम्स ने इन्होने बेहतरीन वापसी करते हुए एक बार फिर 4 पदक अपने नाम किये. इन 4 पदकों में से 2 स्वर्ण, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक थे. इसी साल होने वाले एशियाई गेम्स में भी इन्होने ब्रोंज मैडल अपने नाम किया.

2022 कॉमन वेल्थ गेम्स में भी इन्होने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है. और हम ये आशा करते हैं की इस टूर्नामेंट में भी वह भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीत कर लाएं.

मनिका बत्रा को 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

मनिका बत्रा की तस्वीरें

Exit mobile version