Entertainment

मणि रत्नम (Mani Ratnam) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

भारतीय फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्माता मणि रत्नम (Mani Ratnam) का आज जन्मदिन है. वह आज 65 साल के हो गए हैं. इन्हे पदमश्री अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.

ट्विटर पर कई बड़ी हस्तियों ने इन्हे इनके जन्मदिन पर बधाईआं दी.

मणि सर सामाजिक राजनीतिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है.

मणि रत्नम (Mani Ratnam) कौन है?

65 वर्षीय मणि रत्नम (Mani Ratnam) का जनम 2 जून, 1956 को मदुरई में हुआ. इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास में ही पूरी की.

अपनी स्कूली शिक्षा ख़तम करने के बाद Ramakrishna Mission Vivekananda College, से इन्होने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. और बाद में फाइनेंस में MBA करने के लिए बॉम्बे चले गए.

अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मद्रास में कुछ समय के लिए नौकरी भी की.

मणि सर ने 1988 में सुहासिनी से शादी की. और इनका एक बीटा भी है.

You may also like – [WATCH] Radhe Full Movie Online Free

मणि रत्नम (Mani Ratnam) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामगोपाला रत्नम सुब्रमण्यम
जनम तिथि2 जून, 1956
उम्र65 Years
जन्मस्थानमद्रास
पेशाफिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर
विकिपीडियाhttps://en.wikipedia.org/wiki/Mani_Ratnam
पार्टनरसुहासिनी

You may also love to read – 83 Movie First Look

फ़िल्मी करियर

इन्होने AK के साथ Pallavi Anu Pallavi फिल्म में डायरेक्शन से अपने करियर की शुरुआत की. और इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसके बाद इन्होने मलयालम और तमिल फिल्मों में भी डायरेक्शन करते हुए अपने हाथ आज़माये.

इन्हे अपने काम के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया जिनमे छे नेशनल फिल्म अवार्ड, चार फ़िल्म्फरे अवार्ड्स और छे फ़िल्म्फरे अवार्ड्स साउथ शामिल हैं.

साल 2002, में इन्हे भारत सर्कार द्वारा पदम् श्री के अवार्ड से नवाज़ा गया.

मणि रत्नम की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button