लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
टोक्यो में चल रही ओलंपिक्स गेम्स में बॉक्सिंग का क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) सेमि फाइनल्स में प्रवेश कर गयी हैं. इनके सेमि फाइनल में प्रवेश करते ही इन्होने भारत के लिए एक मैडल पक्का कर लिया है.
बता दें की अगर ये किसी भी वजह से सेमि फाइनल्स का अपना मुकाबला हार भी जाती हैं तो भी इन्हे ब्रोंज मैडल मिलेगा. लेकिन हम ये आशा करते हैं की ये अपने सारे मुकाबले जीत कर भारत के लिए गोल्ड मैडल लेकर आएं.
अगर वह गोल्ड मैडल ले आती हैं तो ऐसा करने वाली वह पहेली महिला बॉक्सर बनेंगी.
इनके क्वार्टरफईनल का मैच जीतते ही सोशल मीडिया पर इन्हे बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया.
LOVLINA IS GETTING A MEDAL!!!
— The Bridge (@the_bridge_in) July 30, 2021
🇮🇳 #LovlinaBorgohain beats Chen Nien-Chin of Chinese Taipei in her quarterfinal bout to secure herself a medal!#Tokyo2020 | #Boxing pic.twitter.com/F4va9EMWMz
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) कौन है?
2 अक्टूबर, 1997 को जन्मी लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) का जनम असम, भारत में हुआ. ये भारत की 69कग वर्ग की बॉक्सर हैं. इनके पिता जी एक बिजनेसमैन हैं और वह अपनी बेटी को बॉक्सिंग खेलने में पूरा सपोर्ट करते हैं.
लवलीना ने अपनी स्कूली शिक्षा Barpathar Girls High School, से पूरी की. इन्होने अपने स्कूल से ही बॉक्सिंग के लिए ट्रायल दिया था जहाँ इन्हे सेलेक्ट कर लिया गया था.
इन्हे Chief Women’s Coach शिव सिंह कोचिंग देते हैं.
ये भी पढ़िए – Chanu Saikhom Mirabai Biography in Hindi
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | लवलीना बोरगोहेन |
जनम तिथि | 2 अक्टूबर, 1997 |
उम्र | 23 Years |
जन्मस्थान | असम, इंडिया |
पेशा | बॉक्सर |
ट्विटर | https://twitter.com/LovlinaBorgohai |
वेट | 69 Kg. |
बॉक्सिंग करियर
लवलीना ने अपने करियर की शुरुआत किक बॉक्सर के रूप में की थी. इसके बाद इन्होने बॉक्सिंग में आने का फैसला लिया. इन्होने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किये.
इन्होने 2018 AIBA Women’s World Boxing Championships and the 2019 AIBA Women’s World Boxing Championships में ब्रोंज मैडल जीता. इसके इलावा इन्होने 1st India Open International Boxing Tournament में गोल्ड मैडल भी जीता.
साथ ही वह पहेली असम से बॉक्सिंग में सेलेक्ट होने वाली पहेली महिला बानी.
Feeling blessed and honoured to be a part of Indian contingent for @Tokyo2020 opening ceremony.#Tokyo2020 #TeamIndia #cheers4india pic.twitter.com/PISLnvTB7G
— Lovlina Borgohain (@LovlinaBorgohai) July 23, 2021
इन्हे अर्जुन अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.