Sports

चानू साइखोम मीराबाई (Chanu Saikhom Mirabai) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

बिर्मिंघम में चल रहे कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में चानू साइखोम मीराबाई (Chanu Saikhom Mirabai) ने 49KG वर्ग में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया.

उन्होंने इस प्रतियोगिता में कुल 201KG का वेट उठा के गोल्ड मैडल अपने नाम किया. कोई भी दूसरा प्रतिद्वंदी उनके आस पास भी नहीं था.

201KG का वेट उठा कर उन्होंने कॉमन वेल्थ गेम्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. पुरे भारत वर्ष ने उन्हें उनकी इस जीत के लिए बधाई भी दी.

ये भी देखिए – Hockey New Zealand vs India Full Match Highlights

चानू साइखोम मीराबाई (Chanu Saikhom Mirabai) कौन है?

8 अगस्त 1994 को जन्मी 26 साल की चानू साइखोम मीराबाई (Chanu Saikhom Mirabai) का जनम मणिपुर, भारत में हुआ. जब वह सिर्फ 12 साल की थी तब इनके परिवार ने इनकी भरी वेट उठाने की ताकत को पहचाना. बचपन से ही ये भरी लकडिओं की गति उठा लेती थी जबकि इनके भाई को वही उठाने में परेशानी होती थी.

इन्हे विजय शर्मा ने वेटलिफ्टिंग में ट्रेनिंग दी जिसके चलते आज वह ओलंपिक्स में सिल्वर मैडल ला सकी.

ये भी देखिए – Hockey Argentina vs Spain Full Match Highlights

चानू साइखोम मीराबाई (Chanu Saikhom Mirabai) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामचानू साइखोम मीराबाई
जनम तिथि8 अगस्त 1994
उम्र26 Years
जन्मस्थानNongpok Kakching, Imphal East, Manipur, India
पेशावेटलिफ्टिंग
ट्विटरhttps://twitter.com/mirabai_chanu
वेट49 Kg.

वेटलिफ्टिंग करियर

मीराबाई ने ग्लासगो कामनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल जीता. 2016 रिओ ओलंपिक्स में वह कोई मैडल जीतने में नाकामयाब रही.

2017 World Weightlifting Championships में इन्होने गोल्ड मैडल भी जीता.

2020 टोक्यो ओलंपिक्स में ये भारत की और से गोल्ड मैडल लाने के लिए प्रबल दावेदार थी. इस बार वह सिल्वर मैडल लाने में कामयाब हो पायी.

कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में चानू साइखोम मीराबाई (Chanu Saikhom Mirabai) ने 49KG वर्ग में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.

चानू साइखोम मीराबाई की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button