Sports

KL Rahul ने बनाया अपना 5वा शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही ODI सीरीज का आज दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला चुना था. और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों की शुरुआत अछि नहीं रही. ओपनिंग करने आए शिखर धवन जल्दी ही आउट हो गए. और रोहित शर्मा भी आज कुछ ख़ास नहीं कर पाए. एक समय ऐसा था जहाँ लग रहा था की भारत लड़खड़ा रहा था.

तब राहुल ने भारत के कप्तान कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला. और दोनों ने अपने अपने अध्शतक पुरे किए. इन दोनों ने मिलकर 121 ऋणों की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्तिथि में लाकर खड़ा कर दिया. विराट कोहली 66 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवा बैठे.

KL Rahul century

विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत के साथ भी अछि साझेदारी की. ऋषभ पंत ने भी अपना अध्शतक पूरा किया. तो वहीँ के एल राहुल ने अपना पांचवा शतक पूरा किआ.

उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदों का सामना किआ और 108 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने ये पारी लगभग 95 के स्ट्राइक रेट से खेली. उनकी इस पारी में 7 शानदार चौके और 2 आसमानी छक्के भी शामिल थे. उनकी इस पारी की वजह से भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button