Sports

MI vs SRH Match 9 IPL 2021 – Jonny Bairstow 43 off 22

MI vs SRH Match 9 IPL 2021 – Jonny Bairstow 43 off 22

Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच IPL 2021 का 9वा मैच खेला जा रहा है. ये मैच MA Chidambaram Stadium, Chennai में खेला जा रहा है. इस मैच में Mumbai Indians ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया.

Mumbai Indians 150/5

पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी मुंबई की टीम ने जोरदार शुरुआत की. और पॉवरप्ले में 53 रन्स थोक दिए. इस समय ऐसा लग रहा था की मुंबई एक बड़े स्कोर की और बढ़ रही है. उस समय कप्तान रोहित Sharma का विकेट गिरा और फिर लगातार अंतराल पर विकेट्स गिरते रहे.

अंत में Mumbai Indians की टीम 20 ओवर्स में केवल 150 रन्स ही बना सका. Sunrisers Hyderabad की और से Mujeeb और Vijay Shankar ने 2 और Khaleel Ahmed ने 1 विकेट लिया.

Read More – PBKS vs CSK Match 8 – Shahrukh Khan 47 off 36 – IPL 2021

Sunrisers Hyderabad Batting

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी Sunrisers Hyderabad की टीम ने बेहतरीन शुरआत की. और पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट गिराए 57 रन्स बना दिए. Jonny Bairstow ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया.

Jonny Bairstow 43 off 22

Jonny Bairstow 43 off 22

Jonny Bairstow ने शुरुआत संभलकर की और फिर अपने बल्लेबाज़ी का गेर बदल कर तेजी से रन्स बटोरने शुरू किये. उन्होंने 43 रन्स की शानदार पारी खेली. ये रन्स उन्होंने 22 गेंदों में बनाये. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 आसमानी छक्के भी शामिल थे. उन्होंने अपनी ये पारी 195.45 के स्ट्राइक रेट से खेली.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button