इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) हुए कोरोना संक्रमित – भारत में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों के आंकड़ों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. भारत में कोरोना की दूसरी लेहेर का केहर चरम सीमा पर है. एक बार फिर कोरोना के नए केसिस में बढ़ोतरी देखि जा रही है. कोई भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहा. भारतीय खिलाड़ी और फिल्मों के एक्टर्स भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे है.
अब ये खबर आ रही है की बड़े भाई युसूफ के बाद इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) को भी कोरोना हो गया है. इसकी पुष्टि उन्होंने अपने ट्विटर के अकाउंट पर ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया की उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. मगर वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. और उन्होंने अपने आप को होम क्वारंटाइन भी कर लिया है. इसके साथ साथ उन्होंने सबको मास्क पहनने की नसीहत भी दी.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 29, 2021
बता दें की इरफ़ान भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की टीम का हिस्सा थे. इनसे पहले तीन और भारतीय खिलाडी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है. जिनमे सचिन तेंदुलकर, बद्रीनाथ, और युसूफ पठान शामिल है. इस सीरीज का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ था.