News

दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फू (Night Curfew)

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कसीस को देखते हुए, दिल्ली की सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया. अरविन्द केजरीवाल ने आज से 30 अप्रैल तक रात्रि लॉकडाऊन (Night Curfew) का ऐलान कर दिया है. आज से दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फू रहेगा.

क्या दिल्ली में लगेगा पूर्ण लॉकडाऊन

ऐसे में अब ये भी सवाल उठ रहे है की क्या दिल्ली में पूर्ण लॉकडाऊन लग सकता है. इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने ये ब्यान दिया की दिल्ली की सरकार फिलहाल पूर्ण लॉकडाऊन के बारे में नहीं सोच रही. बल्कि वह इससे निपटने के लिए अन्य विकल्पों के बारे में सोच रहे है.

उन्होंने साथ ही में ये भी कहा की केंद्र सरकार को कोरोना की वैक्सीन अब सभी देशवासियों के लिए खोल देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें – अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी हुए कोरोना के शिकार

Delhi Imposed Night Curfew

30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट लॉकडाऊन (Night Curfew)

बता दें की आज रात यानी 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अब दिल्ली में नाइट कर्फू लगा करेगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक केवल एमेजेन्सी सेवाएं ही चालू रहेंगी. बाकि सभी चीज़ों पर रोक लग जाएगी.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button