Sports

IPL 2021 PBKS vs CSK Match 8 – CSK Net Session

IPL 2021 के 8 मैच में आज Punjab Kings और Chennai Super Kings आमने सामने होंगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से Wankhede Stadium, Mumbai में खेला जाना है. पिछले मैच में मिली हार को भुला कर CSK आज नए जोश के साथ उतरना चाहेगी. और इस सीजन में अपनी पहेली जीत के लिए खेलेगी.

तो वहीँ दूसरी और अपना पिछले मैच जीत कर आ रही PBKS की टीम अपना जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. पंजाब टीम के कल राहुल, गेले, दीपक हूडा अछि फॉर्म में है. और वह अपनी इस फॉर्म का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे.

ऐसे में मैच से पहले चेन्नई की Net Session का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो टीम के ट्विटर अकाउंट पे शेयर किया गया. इस वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की चेन्नई के प्लेयर्स जम कर अभयास कर रहे है. और आज होने वाले मुकाबले की लिए पूरी तरह से त्यार है.

CSK Net Session

CSK Net Session

Read This – उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार अप्प पर देखा जा सकता है. इस मैच के टॉस के लिए दोनों टीम शाम 7 बजे आमने सामने होंगी.

इस सीजन में देखा गया है की जो टीम टॉस जीतती है वो चेस करना पसंद करती है. आज भी कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है. वानखेड़े की पिच बल्लेबाज़ी के लिए मददगार होती है तो आज बड़ा स्कोर देखा जा सकता है.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button