Sports

PBKS vs CSK Match 8 IPL 2021 – Deepak Chahar 4 off 13

PBKS vs CSK Match 8 IPL 2021 – Deepak Chahar 4 off 13

IPL 2021 के 8 मैच में Punjab Kings और Chennai Super Kings आमने सामने थी. ये मैच Wankhede Stadium, Mumbai में खेला जा रहा था. इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पे हुआ.

शाम ७ बजे जब सिक्का उछला तो वो चेन्नई के हक़ में आके गिरा. चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. और जल्दी ही उनका ये फैसला सही साबित हुआ.

पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहले 7 ओवर्स में ही पंजाब की आधी टीम पावल्लीओं वापिस लौट चुकी थी. पंजाब की इस बेहद ख़राब शुरुआत के पीछे Deepak Chahar का हाथ था.

Deepak Chahar 4 off 13

ये भी पढ़ें – IPL 2021 PBKS vs CSK Match 8 – CSK Net Session

Deepak Chahar 4 off 13

शुरुआत में ओवर डालने आए Deepak Chahar ने पंजाब की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 13 रन्स दिए और पंजाब के महत्वपूर्ण 4 विकेट निकले. आज के मैच में उनकी इकॉनमी मात्र 3.2 की रही.

Mayank Agarwal, Chris Gayle, Deepak Hooda, और Nicholas Pooran उनका शिकार बने. और कल राहुल जो रन आउट हुए वो भी ओवर Deepak Chahar का ही था.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button