IPL 2021 RR vs PBKS Match 4 – Sanju Samson 119 off 63
RR vs PBKS Match 4 – Sanju Samson 119 off 63 – IPL 2021 सीजन 14 का आज चौथा मैच Punjab Kings और Rajasthan Royals के बीच खेला गया. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सेमसन पहली बार कप्तानी कर रहे है. पिछले सीजन दोनों टीम के लिए अच्छा नहीं गया था. इस मैच में दोनों टीम जीतने के लिए जान लगा देंगी.
राजस्था रॉयल्स जब दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने उतरा तो उन्होंने पॉवरप्ले के अंदर 2 विकेट गवा दिए थे. इसके बावजूद उनकी रन गति में कोई प्रभाव नहीं पड़ा. एक छोर से कप्तान Sanju Samson मैदान पे डेट रहे. लक्ष्य बड़ा था तो किसी न किसी को बड़ी पारी खेलनी थी.
जोस बटलर ने भी एक अच्छा कैमियो दिखाया. उन्होंने ने तेजी से 13 गेंदों में 24 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस तेज़ पारी में 5 महत्वपूर्ण चौके लगाए. उनकी पारी को रिचर्डसन ने समाप्त किया.
Watch Now – [WATCH] RR vs PBKS Highlights – IPL 2021 Match 4 – April 12
Sanju Samson 119 of 63
आज के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson ने आज कप्तानी पारी खेली. संजू सेमसन ने 63 गेंदों में 119 रन बनाए. इस पारी में 7 आसमानी छक्के और 12 चौके लगाए. संजू सेमसन भले ही पहली बार कप्तानी कर रहे थे पर उनकी बैटिंग पे उसके प्रेशर नहीं दिखा.
एक छोर से उन्होंने Punjab Kings के हर एक गेंदबाज की पिटाई की. उनके शतक के बावजूद राजस्थान ये मैच नही जीत पाई. भाग्य भी बलवान का साथ देता है. इस पारी में 2 बार उनको जीवनदान भी मिला. उनके 2 कैच पंजाब किंग्स ने छोड़े.
संजू सेमसन ने सेकंड लास्ट गेंद पे एक रन लेने से मना किया क्रिस मोरिस को. आखरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को 5 रन चाहिए थे जीत के लिए. संजू सेमसन आखरी बॉल पे कैच आउट होगये. उनकी पारी हमेशा याद रहेगी सबको.
Somewhere between 19.5 and 19.6… pic.twitter.com/317E743OtL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2021
राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर्स में 217 रन ही बना पाई. फैंस काफी निराश होंगे क्युकी राजस्थान रॉयल्स के पास जीतने का पूरा मौका था. आने वाले मैच में हम आशा करते है की राजस्थान रॉयल्स जरूर वापसी करेगी.