Entertainment

अमित मिस्त्री (Amit Mistry) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

भारतीय टीवी के जाने माने हस्ती अमित मिस्त्री (Amit Mistry) का आज देहांत हो गया. इनकी उम्र केवल 47 वर्ष थी. इनके मैनेजर ने इनके मृत्यु की वजह दिल का दौरा बताया.

अपने आखिरी समय में वह अपने घर में ही थे. इनका घर अँधेरी, मुंबई में है. वह घर में अपनी माता जी के साथ थे. सुबह 9:30 बजे ये पूरी घटना घाटी.

बता दें की वह सुबह उठे तो बिलकुल ठीक थे. उन्होंने अपना सुबहे का नाश्ता किया और दिन का व्यायाम भी किया. उन्हें किसी चीज़ की कोई परेशानी नहीं थी. और वह बिल्कु मेडिकली फिट थे.

हम भगवान् से ये प्राथना करते है की उनकी आत्मा को शांति मिले. और उनके परिवार को इस सदमे से लड़ने के लिए हिम्मत दे.

अमित मिस्त्री (Amit Mistry) कौन है?

47 वर्षीय अमित मिस्त्री (Amit Mistry) हिंदुस्तानी टीवी जगत के जानी मानी हस्ती थे. इनका जनम मुंबई, महाराष्ट्र में 1974 में हुआ. इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की पढाई मुंबई से ही की है.

इन्होने अपनी ग्रेजुएशन Narsee Monjee College से पूरी की. इन्हे गिटार बजाना और गाने सुन्ना अच्छा लगता था.

23 अप्रैल, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से इनकी मृत्यु हो गयी. अंतिम समय में वह अपने घर पर ही थे.

अमित मिस्त्री (Amit Mistry) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामअमित मिस्त्री
जनम तिथि1974
उम्र47 Years
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र
पेशाएक्टर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/actoramitmistry/
मृत्यु तिथि23 अप्रैल, 2021

You may also like – सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

एक्टिंग करियर

अमित भारतीय एक्टर थे. इन्होने कई थिएटर, टीवी शोज, और फिल्मों में काम किया. इन्होने भारतीय टीवी पर आने वाले लगभग सभी टीवी चैनलों पर काम किया.

इन्होने सब टीवी पर आने वाले Saat Phero Ki Hera Pherie, सोनी टीवी पे आने वाले Yeh Duniya Hai Rangeen, ज़ी टीवी पर Woh, स्टार प्लस पर Ssshhhh…Koi Hai – Tantrik, जैसे शोज में अभिनय किया.

इन शोज के इलावा इन्होने कई फिल्मों में भी अपना अभिनय किया.

हालही में अमेज़न प्राइम पे रिलीज़ हुई Bandish Bandits नाम की वेब सीरीज में भी इन्होने काम किया. इस सीरीज ने इन्हे काफी प्रसिद्धि भी दी.

अमित मिस्त्री की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button