Sports

अजय सिंह (Ajay Singh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

बिर्मिंघम में हो रहे कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में आज अजय सिंह (Ajay Singh) 81Kg वर्ग वेटलिफ्टिंग में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

अजय इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. और उनकी इस फॉर्म को देखते हुए हम ये मान सकते हैं की भारत की झोली में आज चौथा गोल्ड मैडल आ सकता है. आपको ये बता दें की अभी तक आये तीनो गोल्ड मेडल्स वेट लिफ्टिंग में ही आये हैं.

Read More: Chanu Saikhom Mirabai

इनका मैच दुपहर 2 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल्स पे सीधा प्रसारित किया जायेगा. हम आशा करते हैं की इनका अच्छा प्रदर्शन कायम रहे और ये भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने में कामयाब हो सकें.

ये भी देखिए – Shiva Thapa Biography in Hindi

अजय सिंह (Ajay Singh) कौन है?

17 अप्रैल 1997 को जन्मे अजय सिंह (Ajay Singh) का जनम राजस्थान, इंडिया में हुआ. ये वेट लिफ्टिंग गेम में भारत को रिप्रेजेंट करते हैं.

इन्होने छोटी उम्र में ही वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. वह हमेशा से ही भारत के लिए मैडल लाना चाहते थे.

अजय ने भारत के लिए कई बड़े प्लेटफार्म पर परफॉर्म किया और कई मेडल्स भी जीतकर भारत का नाम रौशन किया.

इनका वजन 81Kg है. 322Kg वेट लिफ्ट करने का नेशनल रिकॉर्ड भी इनके नाम है.

ये भी देखिए – Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi

अजय सिंह (Ajay Singh) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामअजय सिंह शेखावत
जनम तिथि17 अप्रैल 1997
उम्र25 साल
जन्मस्थानराजस्थान, इंडिया
पेशावेटलिफ्टर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/ajay_shekhawat1/
वेट67 kg

वेट लिफ्टिंग करियर

अजय 81Kg वर्ग में वेट लिफ्टिंग करते हैं. इन्होने अपनी पढाई के साथ ही वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी थी. इनके इस दृण संकल्प की वजह से इन्होने भारत के लिए कई पदक भी जीते.

इन्होने 2015 और 2016 में हुए कॉमन वेल्थ वेट लिफ्टिंग जूनियर चम्पिओन्शिप्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. तो वहीँ 2017 में वह रजत पदक लाने में कामयाब हुए.

2017 में इन्होने काठमांडू में हुए एशियाई युथ चम्पिओन्शिप्स में कांस्य पदक अपने नाम किया.

2019 और 2021 में हुए कॉमन वेल्थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

इस साल वह बिर्मिंघम कॉमन वेल्थ गेम्स में अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं. और हम ये आशा करते है की वह अपने इस अच्छे प्रदर्शन को जारी रखें और भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दें.

अजय सिंह की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button