PBKS vs MI Match 17 – KL Rahul 60 of 52
PBKS vs MI Match 17 – KL Rahul 60 of 52
Table of Contents
PBKS vs MI Match 17 Details and Toss
आईपीएल सीजन 14 का आज 17वा मैच आज चेन्नई के स्टेडियम में खेला गया. ये मैच Punjab kings और Mumbai Indians के बीच में खेला गया था. इस मैच को Punjab kings ने बड़ी आसानी से जीत लिया. मुकाबला काटे का था. टॉस Punjab Kings के कप्तान K l Rahul ने जीता और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया.
PBKS vs MI – MI Batting
पहली पारी में Mumbai Indians 20 ओवर्स में महज़ 131 रन ही बना पाई. Punjab Kings को 132 रनो की चुनौती दी. Mumbai Indians की तरफ से सर्वाधिक रन Rohit Sharma ने बनाए. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 63 रन बनाए. उनका साथ देते हुए Suryakumar Yadav ने 27 गेंदों में 33 रन बनाए. और Kieron Pollard ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए.
1️⃣3️⃣1️⃣ on the board. Big performance from our bowling unit required to defend this total. Believe! 👊#OneFamily #MumbaiIndians #MI #PBKSvMI #IPL2021 pic.twitter.com/StAjQnzGff
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2021
Punjab Kings ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की. उनकी तरफ से Mohammed Shami ने 4 ओवर्स में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनका साथ देते हुए Ravi Bishnoi जो इस सीजन का पहला मैच खेल रहे थे उन्होंने 4 ओवर्स में 21 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट निकाले. और Deepak Hooda ने 3 ओवर्स में 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
PBKS vs MI – PBKS Batting
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी Punjab Kings ने 132 रनो के लक्ष्य को बरी आसानी से 17 .4 ओवर्स में हासिल कर लिया. Punjab Kings की तरफ से KL Rahul ने सर्वाधिक रन बनाए. Chris Gayle आज बढ़िया फॉर्म में दिखे उन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाये. और Mayank Agarwal ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए.
Mumbai Indians की तरफ से गेंदबाज़ी में Rahul Chahar ने 4 ओवर्स में 19 देकर 1 विकेट निकला.
KL Rahul 60 of 52
#CaptainPunjab leading the way 🙌
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 23, 2021
A top knock on a sluggish wicket 🤩#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvMI @klrahul11 pic.twitter.com/fvRPJaJ8wI
KL Rahul ने आज बरी सूज बुझ से 52 गेंदों में 60 रनो की पारी खेली. इस पारी में 3 मजेदार चौके और 3 आसमानी छक्के शामिल थे. उन्होंने बरी ही सूझ बुझ से स्कोर बोर्ड को चलाया. आज उन्होंने अपने बल्ले से एक कप्तानी पारी खेली जिसके उन्हें और Punjab Kings को बहुत आवशकता थी. Rahul ने मैदान के हर दिशा में रन बटोरे. उनकी इस काबिलेतारीफ पारी को फैंस हमेशा याद रखेंगे.
इस मैच को Punjab Kings ने 9 विकेट से जीत लिया.
The 😃 are back ❓ 🥰 https://t.co/uZ6jEnUmHW
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 23, 2021