Sports

2nd ODI India vs England, Match Preview, India Look To Win Series

2nd ODI India vs England, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज का कल 26 मार्च को दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा. पिछले मैच भी इसी मैदान पे खेला गया था. इस सीरीज का पहला मैच जीत कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

India Vs England

इस मैच को दोनों टीमें जीतना चाहेंगी. भारत ये मैच जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगा. तो वहीँ दूसरी और इंग्लैंड इस मैच को जीत कर सीरीज बराबर करना चाहेगा.

पिछले मैच में कंधे पे लगी चोट की वजह से श्रेयस अय्यर इस सीरीज से बाहर हो गए है. और वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी शामिल नहीं होंगे. मन जा रहा है की इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव जिन्होंने टी-20 श्रृंखला में ज़बरदस्त प्रदर्शन दिखाया था. वह श्रेयस को रिप्लेस कर टीम में जगह बना सकते है.

2nd ODI India vs England – Shreyas To Miss

ये भी पढ़ें – Graceful wives of Indian Cricketers

पिछले मैच में प्रदर्शन को देखा जाए तो भारत की टीम इंग्लैंड की टीम से ज्यादा मजबूत दिखती है. पिछले मैच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन दिखा के मैच अपने नाम किआ था. भारत के सभी प्लेयर्स अच्छी फॉर्म में है और अच्छा खेल दिखा रहे है.

तो वहीँ दूसरी और इंग्लैंड की अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो मार्क वुड को छोड़ के किसी ने भी इतना प्रभाव नहीं डाला. और बल्लेबाज़ी में भी मिली अच्छी शुरुआत का फ़ायदा उठाने में बाकी के बल्लेबाज़ नाकामयाब रहे थे.

अब ये तो कल का मैच देख कर ही पता लगेगा की कोण सी टीम जीतेगी. लेकिन भारत इस मैच को जीत कर श्रृंखला अपने नाम करना जरूर चाहेगी.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button