थॉमस डोहर्टी (Thomas Doherty) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
स्कॉटिश एक्टर और सिंगर थॉमस डोहर्टी (Thomas Doherty) का आज जन्मदिन है. यह डिज्नी की The Lodge म्यूसिक सीरीज के लिए जाने जाते हैं. वह आज 26 साल के हो गए हैं.
थॉमस डोहर्टी (Thomas Doherty) कौन है?
थॉमस डोहर्टी (Thomas Doherty) का जनम 21 अप्रैल 1995 को हुआ. उनका बचपन एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में बीता. ये स्कॉटलैंड के जाने माने एक्टर और सिंगर है. इनका एक बड़ा भाई और एक छोटी बेहेन है. दोनों ही बैंकिंग बिज़नेस में हैं.
उनकी गर्लफ्रेंड का नाम Dove Cameron है. वह इनके साथ 2016 से है.
उन्होंने अपनी पढ़ाई Royal high school in Edinburgh से पास किया. उन्हें संगीत की पढ़ाई MGA Academy से की.
थॉमस डोहर्टी (Thomas Doherty) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | थॉमस अन्थोनी डोहर्टी |
जनम तिथि | 21 अप्रैल 1995 |
उम्र | 26 Years |
जन्मस्थान | एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड |
पेशा | एक्टर और सिंगर |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/thomasadoherty/ |
गर्लफ्रेंड | डव कैमेरॉन |
ये भी पढ़ें – वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
ऐक्टंग करियर
संगीत के ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने The Lodge में ऑडिशन देना शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने Edinburgh Fringe में काम करना शुरू कर दिया.
उन्होंने काफी फिल्मो में काम किया है. 2013 में उन्होंने “Dracula” में स्ट्रीट बॉय का रोल किया था. 2016 – 2017 में उन्होंने The Lodge में Seans Mathews का रोल किया. 2017 में Descendants 2 में उन्होंने Harry Hook का किरदार अदा किया था.
2018 में उन्होंने High Strung: Free Dance मूवी में Zander का किरदार अदा किया था. 2019 में फिर उन्होंने Descendants 3 में उन्होंने Harry Hook का किरदार अदा किया था.
2021 में Gossip Girl में उन्होंने Maximus Wolfe का किरदार निभाया है.