World

वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

रूस की डॉक्टर ऑफ मेडीसिन और लेखक वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें सम्मानित किया. गूगल ने उनके 151वे जन्मदिन पर डूडल से सम्मानित किया.

उन्होंने पोषण और स्वच्छता में सुधार के लिए अपने जीवन में काम किया.

Vera Gedroits Doodle

वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) कौन है?

19 अप्रैल, 1870 को जन्मी वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) का जनम रूस ओर्योल गोवेरनोरेट में हुआ. वह रशियन डॉक्टर ऑफ मेडीसिन और लेखक थी. उनकी मृत्यु सन 1932 में 61 साल की आयु में हुई.

वेरा पहली ऐसी महिला थी जो रूस की मिलिट्री सर्जन थी. और साथ ही में पहली ऐसी महिला भी थी जो सर्जरी की प्रोफेसर थी. इतना ही नहीं वह पहली महिला फिजिशियन थी जिन्होंने इम्पीरियल प्लेस ऑफ़ रूस के लिए काम किया था.

इन्होने अपनी मेडिकल की पढाई रूस में ही की. इनके पिता इन्हे इस व्यवसाय में लेकर आये थे. अपनी पढाई के साथ साथ वह क्रांतिकारी युवा आंदोलन का भी हिस्सा बन गयी. जिसके चलते इन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया और वापिस इनके जनम स्थान भेज दिया.

उन्होंने अपने दोस्त Nikolai Belozerov से अनुबंध विवाह किया था ताकि वह पढ़ाई के लिए बहार जा सके. उन्होंने 1905 में तलाक ले लिया. उनकी मृत्यु कैंसर की वजह से हुई थी.

वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामवेरा इग्नटिवेना गेड्रोइट्स
जन्म तिथि19 अप्रैल, 1870
जन्मस्थानरूस
मृत्यु तिथिमार्च 1932
पेशाडॉक्टर ऑफ मेडीसिन और लेखक
विकिपीडियाhttps://en.wikipedia.org/wiki/Vera_Gedroits
नागरिकतारशियन

ये भी पढ़ें – जल प्रदूषण पर निबंध हिंदी में (Water Pollution in Hindi)

चिकित्सा कार्यकाल

रूस और जापान युद्ध के दौरान अपनी इच्छा से रेड क्रॉस संसथान के साथ जुडी. और पहले ही महीने में लगभग 1255 मरीजों का इलाज किया. उन्होंने रॉयल कोर्ट में फिजिशियन के तौर पे भी काम किया. उन्होंने पहले विश्व युद्ध में भी लोगो का इलाज किया था. हलाकि उस युद्ध में वह जख्मी होगयी थी.

1921 में उन्हें Kiev Medical Institute ने pediatric surgery पढ़ाने के लिए नौकरी पे रखा था.

वेरा गेड्रोइट्स की तस्वीरें

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button