Sports

ललित यादव (Lalit Yadav) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

भारतीय क्रिकेटर ललित यादव (Lalit Yadav) ने आज आईपीएल के 13वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की और से खेल रहे थे. इन्होने आज के मैच में भेतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर्स में मात्र 17 रन्स दिए. और कुणाल पंड्या का महत्वपूर्ण विकेट लिया.

ललित यादव (Lalit Yadav) कौन है?

3 जनुअरी, 1997 को जन्मे ललित यादव (Lalit Yadav) का जनम दिल्ली में हुआ. ये भारतीय क्रिकेटर है. ललित बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते है और बाएं हाथ के स्पिन बॉलर है.

दिल्ली में ही इन्होने अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग की. इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी की.

ललित यादव (Lalit Yadav) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामललित यादव
जन्म तिथि3 जनुअरी, 1997
उम्र24 Years
जन्मस्थानदिल्ली
पेशाक्रिकेटर
प्लेइंग रोलआल राउंडर
आईपीएल टीमदिल्ली कैपिटल्स

ये भी पढ़ें – मोईन अली (Moeen Ali) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्रिकेटिंग करियर

ललित भारतीय क्रिकेटर है. वह दिल्ली की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते है. नवंबर 2017 में इन्होने दिल्ली की और से पहला मैच खेला. तो वहीँ जनुअरी 2018 में दिल्ली की और से ही इन्होने T-20 का पहला मैच खेला.

2020 की आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इन्हे अपने साथ जोड़ा.

ललित यादव की तस्वीरें

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button